मतदाता सूची में नाम जोड़ने को विशेष अभियान 31 तक

दरभंगा : डीएम डॉ चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव व प्रतिनिधियों की बैठक हुई. इसमें मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए विशेष अभियान की जानकारी दी गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक से 31 जुलाई तक निर्वाचन सूची में योग्यता प्राप्त नागरिकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2017 4:35 AM

दरभंगा : डीएम डॉ चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव व प्रतिनिधियों की बैठक हुई. इसमें मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए विशेष अभियान की जानकारी दी गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक से 31 जुलाई तक निर्वाचन सूची में योग्यता प्राप्त नागरिकों का नाम का पंजीकरण सुनिश्चित कराने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

अभियान के तहत बीएलओ घरों में जाकर छूटे निर्वाचकों का नाम निबंधन हेतु विहित प्रपत्र भरवा कर जमा करेंगे. अभियान के तहत आठ जुलाई तथा 22 जुलाई को सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्र पर सुबह 10:30 बजे से शाम पांच बजे तक विहित प्रपत्र लेकर उपस्थित रहेंगे. बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि वे भी अपने बीएलए को इस महा अभियान से जोड़ें, ताकि योग्य निर्वाचकों का निबंधन तथा मृत और स्थानांन्तरित निर्वाचकों का नाम विलोपित किया जा सके.

अभियान के तीन प्रमुख लक्ष्य रखे गये हैं. 18 से 21 वर्ष के सभी निर्वाचकों का निबंधन कराना, महिला निर्वाचकों का शत-प्रतिशत निबंधन कराना एवं जन्म मृत्यु पंजी से मृत निर्वाचकों की सूची तैयार कर उनका नाम विलोपन किया जाना.

शिक्षण संस्थानों में लगाया जायेगा शिविर
21 तथा 28 जुलाई को सभी सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थानों में इस कार्य के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसमें उसी समय योग्य, युवा व अनिबंधित निर्वाचक से भरे हुए विहित प्रपत्र प्राप्त कर उन्हें निबंधित किया जायेगा. निर्वाचन आयोग द्वारा प्रपत्र 6, 7, 8 एवं 8क में कुछ संशोधन किये गये हैं. आयोग के अद्यतन निर्देश के तहत आयु एवं जन्म तिथि के साक्ष्य के लिए अब आधार कार्ड को भी स्वीकृत किया जाएगा. आवेदक ऑन-लाईन आवेदन भी कर सकते हैं.
बैठक में डीडीसी विवेकानन्द झा, एसडीओ डॉ गजेन्द्र प्रसाद सिंह, एसडीओ बेनीपुर अमित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार मिश्र, डीपीआरओ कन्हैया कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, बेनीपुर मो. अतहर, सभी एईआरओ एवं जदयू जिलाध्यक्ष सुनील भारती, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी, लोजपा जिलाध्यक्ष गगन कुमार झा, बसपा के राम किशोर पाण्डेय, राजद के प्रकाश कुमार ज्योति आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version