देवघर के लिए मिली श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन
दरभंगा : शिव उपासक मिथिला क्षेत्र के श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. जयनगर से जसीडीह के बीच चलनेवाली इस ट्रेन की पहली खेप नौ जुलाई को रवाना होगी. 05586 जयनगर से मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार को चलेगी. वहीं […]
दरभंगा : शिव उपासक मिथिला क्षेत्र के श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. जयनगर से जसीडीह के बीच चलनेवाली इस ट्रेन की पहली खेप नौ जुलाई को रवाना होगी. 05586 जयनगर से मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार को चलेगी. वहीं 05585 जसीडीह से शनिवार, रविवार, सोमवार, बुधवार व गुरूवार को खुलेगी. यह गाड़ी जयनगर से संध्या छह बजे रवाना होगी जो रात 8.05 बजे दरभंगा पहुंचेगी.
पांच मिनट बाद यह गाड़ी जसीडीह के लिए प्रस्थान करेगी.
जसीडीह में इसके पहुंचने का समय अहले सुबह 3.25 बजे निर्धारित है. वहीं जसीडीह से यह ट्रेन सुबह 5.25 बजे प्रस्थान करेगी जो दोपहर 1.35 बजे दरभंगा पहुंचेगी. इसका जयनगर पहुंचने का समय अपराह्न 3.30 बजे निर्धारित किया गया है.
यह गाड़ी जयनगर से खजौली, राजनगर, मधुबनी, पंडौल, सकरी, दरभंगा, लहेरियासराय, हायाघाट, समस्तीपुर, दलसिंहसराय, बछवारा, बरौनी, हाथीदह, बरहिया, लक्खीसराय, किऊल, जमुई, झाझा, सिमुलतल्ला रूकते हुए जसीडीह जायेगी. 10 बोगियों वाली इस ट्रेन में एसएलआर की दो बोगियां लगायी गयी है. यह ट्रेन जयनगर से छह अगस्त तथा जसीडीह से सात अगस्त तक चलेगी.
नौ जुलाई से होगा परिचालन, जयनगर से जसीडीह के बीच लगायेगी 21 फेरे