7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वसूली में ढिलाई तो नपेंगे तहसीलदार

समीक्षा बैठक. संपर्क रजिस्टर के जांच का निर्देश दरभंगा : नगर निगम सभागार में गुरुवार को राजस्व पदाधिकारी प्रजापति मिश्र ने तहसीलदार व संग्रहकर्त्ता के साथ जून माह में दिये गये लक्ष्य के विरुद्ध की गयी वसूली की समीक्षा की. इस दौरान पाया गया कि प्रति माह निर्धारित लक्ष्य 110.76 लाख रुपये का राजस्व उगाही […]

समीक्षा बैठक. संपर्क रजिस्टर के जांच का निर्देश

दरभंगा : नगर निगम सभागार में गुरुवार को राजस्व पदाधिकारी प्रजापति मिश्र ने तहसीलदार व संग्रहकर्त्ता के साथ जून माह में दिये गये लक्ष्य के विरुद्ध की गयी वसूली की समीक्षा की. इस दौरान पाया गया कि प्रति माह निर्धारित लक्ष्य 110.76 लाख रुपये का राजस्व उगाही पचास प्रतिशत तहसीलदारों के बदौलत ही हासिल हो पा रहा है. समीक्षा के दौरान पचास प्रतिशत के करीब तहसीलदारों द्वारा वसूली में ढ़िलाई बरते जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की गयी. उन्होंने कहा कि बार-बार चेतावनी के बावजूद लक्ष्य के अनरूप राजस्व वसूली नही करने वालों पर अब नगर आयुक्त निर्णय लेंगे.
राजस्व पदाधिकारी ने बैठक में कहा कि तहसीलदार अगर निर्धारित लक्ष्य के अनुसार वसूली कर पाने में असमर्थ हैं तो उन्हें निगम क्यों रखे. ऐसे संग्रहकर्त्ता को कार्रवाई के लिये तैयार रहना चाहिए. मौके पर तहसीलदारों से संपर्क रजिस्टर की मांग की गयी. नहीं दिखाये जाने पर कर संग्रहकर्त्ता प्रकाश कुमार को श्री मिश्र ने प्रत्येक दिन सभी के संपर्क रजिस्टर की जांच करने का निर्देश दिया. साथ ही कौन तहसीलदार एक दिन में कितने होल्डिंग की वसूली की, उसकी इंट्री करने को कहा गया. राजस्व पदाधिकारी श्री मिश्र ने कहा कि अच्छी वसूली करने वाले को नगर आयुक्त के द्वारा प्रोत्साहित किया जायेगा. लक्ष्य से पिछड़ने वाले पर कार्रवाई होगी. बता दें कि बीते तीन माह में निगम ने तीन करोड़ 65 लाख 21 हजार रूपये की वसूली की है. इसमें जून माह के एक करोड़ 63 लाख 16 हजार रूपये भी शामिल है. बैठक में मोती कुमार झा, रामचन्द्र यादव, कैलाश कुमार मंडल, संजय चौधरी, सुरेश महतो, सुरेश राम, सज्जन कुमार मंडल, उमेश जमेदार, तारिक अंजूम, मो. तनवीर, मो. इम्तियाज, संताष कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें