मधेपुर के एक दर्जन से अधिक गांवों में घुसा बाढ़ का पानी
कोसी और भूतही बलान नदियों का जलस्तर बढ़ा झंझारपुर/मधेपुर : नेपाल के तराई क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण कोसी व भूतही बलान नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ गया है. कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से बाढ़ की स्थिति बनती जा रही है. हालांकि, झंझारपुर में कमला नदी के जलस्तर […]
कोसी और भूतही बलान नदियों का जलस्तर बढ़ा
झंझारपुर/मधेपुर : नेपाल के तराई क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण कोसी व भूतही बलान नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ गया है. कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से बाढ़ की स्थिति बनती जा रही है. हालांकि, झंझारपुर में कमला नदी के जलस्तर में कमी आयी है. पानी गुरुवार को खतरे के निशान से नीचे बह रहा है. बुधवार को यह खतरे के निशान से ऊपर चला गया था.
इधर, कोसी व भूतही बलान नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी से मधेपुर व फुलपरास के कोसी दियारा के गांव व निचले इलाकों में पानी फैल गया है. कोसी के पानी से भगता गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनी सड़क में कटाव शुरू हो गया है. कोसी दियारा क्षेत्र के गढ़गांव पंचायत का गढ़गांव, मैनाही
मधेपुर के एक
, परियाही, गोबरगढ़ा, बक्सा, असुरगढ़ गांव बाढ़ के पानी से घिर गये हैं. बाढ़ का पानी इन गांवों के कई घरों में प्रवेश करना शुरू हो
गया है.
वहीं, कोसी दियारा क्षेत्र के बसीपट्टी, बकुआ, भरगामा सहित कई गांवों में बाढ़ का पानी फैल गया है.
इसी प्रकार भूतही बलान नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण मटरस, बिसनपुर, श्रीपुर, कवछुआ आदि गांवों में पानी चारों ओर फैल गया है़ अब तक कहीं से भी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि से कोसी तटबंध के बीच बसी हजारों की आबादी में दहशत है. बाढ़ के पानी का बसीपटृी गांव के गाइड बांध पर एक बार फिर से दबाव बढ़ा है़
दहशत में लोग झंझारपुर में
कमला नदी
के जलस्तर
में कमी
मुजफ्फरपुर, शुक्रवार
7.07.2017