दरभंगा में एसबीआइ की एटीएम से 17.63 लाख रुपये की चोरी
दरभंगा : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के शिवधारा मसजिद चौक स्थित एसबीआइ की एटीएम में शातिर चोरों ने शुक्रवार की देर रात चोरी की. गैस कटर से एटीएम को काट कर 17 लाख 63 हजार 300 रुपये उड़ा लिये. वहीं शातिर चोरों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी तोड़ दिया. एटीएम भी जली हुई […]
दरभंगा : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के शिवधारा मसजिद चौक स्थित एसबीआइ की एटीएम में शातिर चोरों ने शुक्रवार की देर रात चोरी की. गैस कटर से एटीएम को काट कर 17 लाख 63 हजार 300 रुपये उड़ा लिये. वहीं शातिर चोरों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी तोड़ दिया. एटीएम भी जली हुई पायी गयी. घटना की जानकारी शनिवार की अहले सुबह मकान मालिक ने विश्वविद्यालय थाना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष
दरभंगा में एसबीआइ
अजित कुमार राय, मब्बी ओपी अध्यक्ष गौतम कुमार ने छानबीन की. वहीं एसएसपी सत्यवीर सिंह व एएसपी दिलनवाज अहमद घटनास्थल पर पहुंच कर विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष को चोरों की गिरफ्तारी व साक्ष्य जुटाने के निर्देश दिये. इधर, घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए एसएसपी के निर्देश पर मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम बुलायी गयी. जानकारी के अनुसार, एसबीआइ की एटीएम का संचालन ब्राउन लेबल एजेंसी करती है.
इसकी वेंडर एनसीआर लिमिटेड एजेंसी है. एटीएम के रख-रखाव व देखभाल की जिम्मेवारी इसी एजेंसी पर है. स्टेट बैंक सिर्फ एटीएम में कैश प्रोवाइड करता है. शुक्रवार की रात 10.37 बजे एटीएम से अंतिम ट्रांजेक्शन हुआ है. इसके बाद एटीएम में 17 लाख 63 हजार 300 रुपये बचे थे. बताया जाता है कि इस एटीएम में सुरक्षा गार्ड तक नहीं है. बता दें कि शुक्रवार की शाम में ही एटीएम में दस लाख रुपये डाले गये थे. एसएसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि शातिर गिरोह ने घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन कर दिया गया है.
सीसीटीवी कैमरा को भी चोरों ने तोड़ा
गैस कटर से काट कर दिया घटना को अंजाम
एसएसपी व एएसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
जांच को पहुंची एफएसएल की टीम
शिवधारा स्थित एसबीआइ की क्षतिग्रस्त एटीएम.