आज बंद रहेंगे सरकारी व गैर सरकारी स्कूल
दरभंगा : भारी वर्षा के कारण जलजमाव को देखते हुए डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को मंगलवार तक के लिए बंद करने का आदेश दिया है. उधर, नगर निगम क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा से उत्पन्न स्थिति से निपटने को लेकर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सोमवार को […]
दरभंगा : भारी वर्षा के कारण जलजमाव को देखते हुए डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को मंगलवार तक के लिए बंद करने का आदेश दिया है. उधर, नगर निगम क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा से उत्पन्न स्थिति से निपटने को लेकर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. अधिकारियों के साथ जल निकासी को लेकर कार्य योजना बनाई गई.
इसके तहत शहर से गुजरने वाले चार बड़े नाले पर चार दंडाधिकारी को नियुक्ति करने का निर्देश दिया गया. दंडाधिकारी की देखरेख में नालों की सफाई होगी.
ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं पानी की अशुद्धि दूर करने एवं टैबलेट वितरण करने का निर्देश डीएम ने सिविल सर्जन को दिया. बैठक में नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह, डीडीसी विवेकानंद झा, डीआरडीए के निदेशक नरेश झा, डीपीआरओ कन्हैया कुमार के अलावा सिविल सर्जन सतीश चंद्र दास एवं पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता रामनरेश पांडे मौजूद थे.