जलजमाव के खिलाफ फूटा गुस्सा

आक्रोश. लोगों ने एकमीघाट के पास दरभंगा-समस्तीपुर पथ को किया जाम दरभंगा : जलजमाव की समस्या से परेशान कई मोहल्ले के लोगों ने दरभंगा-समस्तीपुर पथ को एकमीघाट के पास बुधवार को जाम कर दिया. करीब दो घंटे तक रही जाम में सैंकड़ों गाड़ियां फंसी रही. जाम सुबह 10 से 12 बजे तक रहा. इस कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2017 4:34 AM

आक्रोश. लोगों ने एकमीघाट के पास दरभंगा-समस्तीपुर पथ को किया जाम

दरभंगा : जलजमाव की समस्या से परेशान कई मोहल्ले के लोगों ने दरभंगा-समस्तीपुर पथ को एकमीघाट के पास बुधवार को जाम कर दिया. करीब दो घंटे तक रही जाम में सैंकड़ों गाड़ियां फंसी रही. जाम सुबह 10 से 12 बजे तक रहा. इस कारण लोहिया चौक से लेकर एकमीघाट तक ओझौल से एकमी घाट तक वाहनों की लंबी लाइन लगी रही. स्थानीय ग्रामीणों का कहना था कि जलनिकासी मार्ग को निगम ने कूड़ा से भर दिया.
इस वजह से दर्जनभर मोहल्ले में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. भू-माफिया ने भी जलनिकासी मार्ग पर कब्जा जमा रखा है. इन सब समस्याओं को लेकर कई बार जिला प्रशासन को अवगत कराया गया. बावजूद संबंधित पक्ष पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. लोगों का कहना था कि सीओके मेल में डबरा, पोखर का मोटेशन करा कर उसे मिट्टी से भर दिया गया है. जलजमाव की वजह से घर से निकलना मुश्किल हो गया है. चापाकल, शौचालय, मोटर आदि पानी में डूब जाने से जीना मुहाल हो गया है.
उर्दू ,नीम चौक, करमगंज, भीगो आदि मोहल्ले की स्थिति दयनीय है. जाम में फंसे लोग आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास करते रहे लेकिन वे अधिकारियों के आने तक मानने को तैयार नहीं थे. बाद में बीडीओ अविनाश कुमार वहां पहुंचे तथा लोगों को समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया. जाम समाप्त होने के बाद भी स्थिति सामान्य होने में काफी समय लगा. मौके पर मो. मुख्तार, मनोज कुमार सिंह, उमेश पासवान, सफदर इमाम साहेब, मो. आरजू आदि मौजूद थे.
जलनिकासी मार्ग को कचरों से भर दिये जाने का आरोप
बीडीओ से वार्ता के बाद सड़क से हटे आंदोलनकारी
लोगों द्वारा नहर, डबरा आदि जल संचय स्थलों का अतिक्रमण कर लिये जाने के कारण जलजमाव की समस्या उत्पन्न हुई है. जिला प्रशासन से मार्गदर्शन मांगा जा रहा है. जिला प्रशासन के निर्देशन पर ही समस्या को दूर किया जा सकता है.
अविनाश कुमार, बीडीओ

Next Article

Exit mobile version