डंपिंग ग्राउंड की खोज सर्वोच्च प्राथमिकता: मेयर

दरभंगा : नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव से उत्पन्न स्थिति अब सामान्य होने लगी है. कुछ निचले क्षेत्रों को छोड़कर लगभग सभी मोहल्लों से पानी निकल चुका है. जहां अब भी जलजमाव है वहां से वैकल्पिक व्यवस्था से जल निकासी की जा रही है. महापौर बैजयंती देवी खेड़िया ने बताया कि नगर निगम में उपलब्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2017 1:43 AM

दरभंगा : नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव से उत्पन्न स्थिति अब सामान्य होने लगी है. कुछ निचले क्षेत्रों को छोड़कर लगभग सभी मोहल्लों से पानी निकल चुका है. जहां अब भी जलजमाव है वहां से वैकल्पिक व्यवस्था से जल निकासी की जा रही है. महापौर बैजयंती देवी खेड़िया ने बताया कि नगर निगम में उपलब्ध संसाधनों के बल पर कूड़ा हटाने का काम किया जा रहा है. जगह-जगह चूना एवं ब्लीचिंग का छिड़काव किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि डंपिंग ग्राउंड के अभाव में कचरा के निष्पादन में असुविधा हो रही है. बावजूद शीघ्र शहर को साफ किया जाएगा. श्रीमती खेड़िया ने सवाल उठाया कि इतने बड़े शहर से निकलने वाले कूड़ा के सही निष्पादन के लिए अबतक डंपिंग ग्राउंड की तलाश नही किया जाना चिंता का विषय है. उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता डंपिंग ग्राउंड तलाशना है.

शहर को स्वच्छ और साफ सुथरा रखने में लोगों से सहयोग की अपील की. महापौर ने डीएमसीएच, उर्दू, बेंता चौक, समाहरणालय आदि जगहों पर चल रहे सफाई कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान नगर आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिंह, नगर अभियंता रतन कुमार, अनिल चौधरी, सउद आलम, पार्षद मो. रियासत अली, मो. अनवर अली, मो. अब्दुल्लाह, निखत परवीन सहित नगर निगम के कई पदाधिकारी और वार्ड पार्षद मेयर के साथ थे.

साफ-सफाई व जलनिकासी का मेयर ने किया निरीक्षण
कहा, अबतक ग्राउंड नहीं तलाशा जाना चिंता का विषय

Next Article

Exit mobile version