दरभंगा में तालाब में डूबने से दो की मौत
क्रिकेट खेलने को कह के घर से निकला था सुशांत खिलाड़ी नहीं जुटने पर चला गया स्नान करने गहरे पानी में जाने से एक साथ दोनों डूबे दरभंगा : श्यामा मंदिर परिसर स्थित तालाब में रविवार की सुबह दो किशोर नहाने के क्रम में पानी में डूब गये. दोनों की मौत हो गयी. उनकी पहचान […]
क्रिकेट खेलने को कह के घर से निकला था सुशांत
खिलाड़ी नहीं जुटने पर चला गया स्नान करने
गहरे पानी में जाने से एक साथ दोनों डूबे
दरभंगा : श्यामा मंदिर परिसर स्थित तालाब में रविवार की सुबह दो किशोर नहाने के क्रम में पानी में डूब गये. दोनों की मौत हो गयी. उनकी पहचान केशव कुमार मिश्र उर्फ सूरज (16) व सुशांत कुमार झा (16) के रूप में की गयी है.
दरभंगा में तालाब
घटना सुबह आठ बजे की बतायी जा रही है. पुलिस ने अंत्यपरीक्षण करा शव परिजनों को सौंप दिया है. केशव सिंहवाड़ा प्रखंड के लालपुर गांव निवासी रंजीत कुमार मिश्र का पुत्र था. सुशांत मधुबनी जिले के लखनौर थाने के उमरी गांव निवासी अनंत झा का पुत्र था. सुशांत विवि थाना क्षेत्र के बेला दुल्ला मुहल्ले में किराये के मकान में परिवार के साथ रह रहा था. वहीं केशव विवि थाने के सुंदरपुर मुहल्ले में संबंधी के मकान में रहता था. केशव माता-पिता का इकलौता पुत्र था. केशव के पिता गुजरात में प्राइवेट नौकरी करते हैं.
सुशांत के पिता दरभंगा में एक फार्मा कंपनी में एरिया मैनेजर हैं.बताया जा रहा है कि दोनों अन्य दोस्तों के साथ नागेंद्र झा स्टेडियम में क्रिकेट खेलने गये थे. खिलाड़ियों की संख्या कम होने के कारण मित्र शैलेंद्र कुमार झा, विशाल कुमार झा के साथ दोनों स्नान करने श्यामा मंदिर परिसर के तालाब में चले गये. सुशांत और केशव एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर तालाब में उतरे. तालाब में बनायी गयी सीढ़ी से नीचे उतरते ही दोनों एक साथ गहरे पानी में डूब गये. साथ गये शैलेंद्र ने बताया कि पूर्वी घाट पर वे लोग नहा रहे थे. केशव व सुशांत एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर नीचे चले गये. अंतिम सीढ़ी पर पैर रखते ही दोनों का पैर फिसल गया.
अथाह पानी में कुछ देर हाथ पैर मारने के बाद दोनों डूब गये. जब तक आसपास के लोग पहुंचते, तब- तक दोनों डूब गये थे. कुछ देर बाद आसपास के लोग एवं प्रशासन पहुंचा. दोनों को बाहर निकाला. डीएमसीएच ले जाये जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. केशव तथा सुशांत ने इसी साल मैट्रिक की परीक्षा पास की थी. दोनों ने इंटर में नामांकन को ले आवेदन कर रखा था.