छात्रवृति लाभ को ले अल्पसंख्यक छात्र 31 तक कर सकेंगे आवेदन

दरभंगा : अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के निर्देश पर प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति को ले आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किया जा रहा है. इन दोनों छात्रवृत्ति के नवीकरण की अंतिम तिथि 31 जुलाई है. डीएमडब्लू वसीम अहमद ने बताया कि राज्य के सरकारी, अर्ध सरकारी अथवा सरकार से प्रस्वीकृत शिक्षण संस्थानों, मान्यता प्राप्त अनुदानित एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2017 1:00 PM
दरभंगा : अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के निर्देश पर प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति को ले आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किया जा रहा है. इन दोनों छात्रवृत्ति के नवीकरण की अंतिम तिथि 31 जुलाई है. डीएमडब्लू वसीम अहमद ने बताया कि राज्य के सरकारी, अर्ध सरकारी अथवा सरकार से प्रस्वीकृत शिक्षण संस्थानों, मान्यता प्राप्त अनुदानित एवं गैर अनुदानित मदरसा में वर्ग एक से 10 तक के छात्र-छात्राओं को प्री-मैट्रिक के तहत छात्रवृत्ति दी जाएगी. वही इंटरमीडिएट, पॉलिटेक्निक, आईटीआई एवं वोकेशनल कोर्स के वर्ग 11 एवं 12 तथा स्नातक, स्नातकोत्तर, एमफिल एवं पीएचडी स्तर तक के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान के सभी कोर्सो के छात्र छात्राओं से छात्रवृत्ति के लिए आनलाइन आवेदन लिया जा रहा है.
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवश्यक शर्त
इसके लिए जरूरी है कि शिक्षण संस्थान एआइसीटीइ से मान्यता प्राप्त हो. परिवार की वार्षिक आय दो लाख से अधिक नही हो. नवीकरण के लिए इंटर, पॉलिटेक्निक, आईटीआई एवं वोकेशनल कोर्स में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को मैट्रिक के अंक के आधार पर, स्नातक में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को इंटर या प्लस टू के प्राप्तांक और स्नातकोत्तर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्नातक के प्राप्तांक के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था की गई है. आवेदक को पिछली परीक्षा में 50 प्रतिशत से कम अंक नहीं होना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version