11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदाचार में दो परीक्षार्थी निष्कासित

शिक्षक पात्रता परीक्षा. शांतिपूर्ण रहा एग्जाम, अनुपस्थित रहे 393 अभ्यर्थी दरभंगा : रविवार को दो पालियों में शिक्षक पात्रता परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गयी. वैसे कदाचार के आरोप में दो छात्रों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. एक छात्र के पास से मोबाइल बरामद की गयी थी. परीक्षा को लेकर प्रशासन पूरी […]

शिक्षक पात्रता परीक्षा. शांतिपूर्ण रहा एग्जाम, अनुपस्थित रहे 393 अभ्यर्थी

दरभंगा : रविवार को दो पालियों में शिक्षक पात्रता परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गयी. वैसे कदाचार के आरोप में दो छात्रों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. एक छात्र के पास से मोबाइल बरामद की गयी थी. परीक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से चौकस था. छात्र परीक्षा केंद्र पर एक घंटा पहले पहुंच चुके थे. परीक्षार्थियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक सिस्टम से हुई. परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी करायी गयी. सीसीटीवी कैमरे से मॉनिटरिंग भी की जा रही थी.
प्रथम पाली मे 1035 के बदले 957 परीक्षार्थी उपस्थित हुए एवं 78 अनुपस्थित रहे. वहीं द्वितीय पाली में 4779 परीक्षार्थी के बदले 4464 परीक्षार्थी उपस्थित थे. इस पाली में 315 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. डीइओ सुधीर कुमार झा ने बताया कि द्वितीय पाली में राज हाई स्कूल एवं एमएल एकेडमी केंद्र से एक- एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से बाहर कर दिया गया. इसमें एक के पास से मोबाइल पकड़ा गया. प्रथम एवं दूसरे पाली की परीक्षा जिला स्कूल एवं राज हाई स्कूल पर आयोजित की गयी थी.
शेष सात केद्रों पर दूसरी पाली की परीक्षा ही आयोजित थी. जिला स्कूल परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 36 एवं दूसरी पाली में 71, राज हाई स्कूल परीक्षा में प्रथम एवं दूसरी पाली में 42-42 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. सुंदरपुर बेला उच्च विद्यालय केंद्र पर 32, एमएल एकेडमी में 40, सफी मुस्लिम उच्च विद्यालय में 32, आरएनएम बालिका उच्च विद्यालय में 29, एमआरएम बालिका उच्च विद्यालय में 29, सर्वोदय उच्च विद्यालय केंद्र पर 21 तथा पूर्वांचल हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर 19 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. परीक्षा के सफल संचालन के लिए केंद्रों पर स्टेटिक दंडाधिकारी के साथ ही लगातार गश्त जारी रहा. एडीएम रमेश चन्द्र चौधरी ने बताया कि सभी उत्तर पुस्तिकाओं का बार कोडिंग जिला में किया जाएगा. इसके उपरांत ही कॉपी मुख्यालय को भेजी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें