पानी टंकी परिसर में नहीं कहीं और की गयी हत्या
सिम्मी हत्याकांड . गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए बनी चुनौती दरभंगा : बहादुरपुर थाना क्षेत्र के वाटरवेज कॉलोनी में रहने वाले व समस्तीपुर में वाटरवेज विभाग में कार्यरत एकाउंटेंट अजय कुमार सिन्हा की 20 वर्षीय पुत्री सह नेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी सिम्मी सलोनी की 22 जुलाई को हुई हत्या की गुत्थी अभी भी रहस्य के घेरे […]
सिम्मी हत्याकांड . गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए बनी चुनौती
दरभंगा : बहादुरपुर थाना क्षेत्र के वाटरवेज कॉलोनी में रहने वाले व समस्तीपुर में वाटरवेज विभाग में कार्यरत एकाउंटेंट अजय कुमार सिन्हा की 20 वर्षीय पुत्री सह नेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी सिम्मी सलोनी की 22 जुलाई को हुई हत्या की गुत्थी अभी भी रहस्य के घेरे में है. सिम्मी की मौत का समय, घर से चंद कदम की दूरी पर लाश का मिलना, शरीर पर नये और पुराने जख्म का मिलना, घटनास्थल पर महज एक ही जगह पर मृतका के शरीर का खून पाया जाना, खून का कहीं भी छींटा बिखरा नहीं मिलना, दोनों चप्पल एक ही जगह पर मिलना, कहीं भी घसीटने का निशान नहीं मिलना कई तरह के शक को जन्म दे रहा है.
इतना ही नहीं, हत्या के जिस समय का जिक्र किया जा रहा है अगर पानी टंकी परिसर में उसकी हत्या की गयी होती तो निश्चित रूप से जिस तरह से बेरहमी से उसे मारा गया. आस-पड़ोस के लोगों के अलावा कम से कम उसके घर के लोग निश्चित रूप से चीख-पुकार सुने होते. इससे शंका जाहिर की जा रही है कि सिम्मी की हत्या कहीं और की गई और बाद में उसकी लाश को पानी टंकी परिसर में बड़े आराम से रख दिया गया. यहां यह भी बता दें कि घटना के बाद मृतका के परिजनों के बयान में भी विरोधाभास है.
कुछ परिजन इसे सड़क दुर्घटना के बाद पानी टंकी परिसर में लाश फेक देने की बात कह रहे थे. परिजन के इस बयान पर गौर करने से लगता है कि उनलोगों को भी शंका है कि सिम्मी की हत्या पानी टंकी परिसर में नहीं हुई है. वहीं घटना के बाद परिजनों ने एसएसपी को यह नहीं बताया था कि करीब एक महीने पहले किसी मनचले ने सिम्मी के साथ छेड़खानी की थी. इस दौरान मनचले ने उससे प्यार का भी इजहार किया था. इसके बाद सिम्मी की शिकायत पर खिलाड़ियों ने मनचले की पिटाई की थी.
बता दें कि 22 जुलाई की सुबह सिम्मी सुबह करीब 4.30 बजे टहलने निकली थी लेकिन, समय से घर नहीं लौटने पर परिजनो की चिंता बढ़ी. इस बीच घर से चंद कदम की ही दूरी पर पानी टंकी परिसर में सिम्मी का लहूलुहान लाश पाया गया था. इस संबंध में मृतका के पिता अजय कुमार सिन्हा के आवेदन पर अज्ञात के विरूद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी में किसी पर हत्या की आशंका जाहिर नहीं की गई है.
मनचले व पानी टंकी ऑपरेटर की भी पुिलस कर रही तलाश
पिछले चार दिनों से ड्यूटी से गायब पानी टंकी के ऑपरेटर और सिम्मी के साथ छेड़खानी करने वाले युवक की तलाश की जा रही है. बता दें कि सिम्मी की मौत के दो दिन पहले से पानी टंकी का ऑपरेटर ड्यूटी पर नहीं आ रहा है. वहीं जिस युवक ने सिम्मी के साथ एकतरफा प्यार का इजहार किया था. जबरन प्यार के इजहार करने के कारण उस युवक की पिटाई की गई थी, पुलिस उस युवक की भी तलाश कर रही है.
एसएसपी ने माना, हत्या कहीं और की गयी : एसएसपी सत्य वीर सिंह ने बताया कि घटनास्थल से मिले साक्ष्य के अनुसार सिम्मी की हत्या कहीं और की गयी है और हत्या के बाद उसकी लाश को पानी टंकी परिसर में रख दिया गया. एसएसपी ने बताया कि कांड के उद्भेदन के लिये एएसपी व स्थानीय थानाध्यक्ष को विभिन्न बिंदुओं पर बारीकी से अनुसंधान के दिशा-निर्देश दिये गये हैं.