15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या व आत्महत्या के बीच उलझी पुलिस

सिम्मी की मौत के रहस्य पर से छठे दिन भी नहीं उठ सका परदा परिस्थिति जन्य साक्ष्य व वैज्ञानिक अनुसंधान के सहारे नतीजे तक पहुंचने की जद्दोजहद दरभंगा : बैडमिंटन खिलाड़ी सिम्मी सलोनी मौत मामले में पुलिस हत्या और आत्महत्या के बीच उलझकर रह गई है. स्थिति यह है कि घटना के छह दिन बाद […]

सिम्मी की मौत के रहस्य पर से

छठे दिन भी नहीं उठ सका परदा
परिस्थिति जन्य साक्ष्य व वैज्ञानिक अनुसंधान के सहारे नतीजे तक पहुंचने की जद्दोजहद
दरभंगा : बैडमिंटन खिलाड़ी सिम्मी सलोनी मौत मामले में पुलिस हत्या और आत्महत्या के बीच उलझकर रह गई है. स्थिति यह है कि घटना के छह दिन बाद भी किसी प्रत्यक्षदर्शी के सामने नहीं आने के कारण सिम्मी की मौत के रहस्य पर से परदा नहीं उठ सका है.
लिहाजा पुलिस परिस्थितिजन्य साक्ष्य और साइंटिफिक एविडेंस की मदद से मौत की गुत्थी सुलझाने में जद्दोजहद कर रही है. इसके अलावा पुलिस इंटेलिजेंस, सीआईडी और स्थानीय सूत्रों की भी मदद ले रही है. अभी तक जितनी भी जानकारी मिल रही है पुलिस उसका गहराई से सत्यापन करने जुटी हुई है लेकिन, कहीं से कोई ठोस सुराग नहीं मिल रहा है.
घटना का कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं होने के कारण इस ब्लाईंड केस में पुलिस की परेशानी बढ़ी हुई है. वहीं, परिजनों द्वारा इसे आत्महत्या का मामला नहीं मानने और साफ तौर पर हत्या होने की बात कहने से पुलिस इस मामले में फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही है. बता दें कि 22 जुलाई की सुबह करीब 4.30 बजे सिम्मी घर से टहलने के लिये निकली थी. चूंकी घरेलू कपड़े में ही उसके निकलने और समय से घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. कुछ ही देर बाद सुबह करीब 8.30 बजे बाद घर से चंद कदम की दूरी पर पानी टंकी परिसर से सिम्मी का लाश पाया गया.
मृतका के भाई के आवेदन पर अज्ञात के विरूद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी. शुरू-शुरू में एसएसपी ने हत्या मानकर अनुसंधान शुरू करने के आदेश दिये. मृतका के शरीर पर नये व पुराने जख्म देखकर और घटनास्थल पर साक्ष्य के बिखरे नहीं होने आशंका जतायी जा रही थी कि सिम्मी की हत्या कहीं और की गई और हत्या करने के बाद उसकी लाश पानी टंकी परिसर में फेक दिया गया. लेकिन हत्या के बिंदु पर ठोस सुराग नहीं मिलने पर पुलिस आत्महत्या की बिंदु पर अनुसंधान शुरू शुरू हुई.
इधर घटना को लेकर सियासत दवाब के कारण पुलिस कुछ जल्दबाजी में दिखी. परन्तु डीआईजी बिनोद कुमार द्वारा बुधवार को घटनास्थल का जायजा लेने और मृतका के पिता से पूछताछ की. इसके बाद डीआईजी ने विभिन्न बिंदुओं पर गहराई से जांच कर मौत के कारणों के ठोस साक्ष्य एकत्रित करने के निर्देश दिये.
गुत्थी सुलझाने के लिए तत्पर है पुलिस : बैडमिंटन खिलाड़ी की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिये एसएसपी सत्य वीर सिंह, एएसपी दिलनवाज अहमद, अनुसंधानक सह बहादुरपुर थानाध्यक्ष राज नारायण सिंह दिन-रात एक किये हुये हैं. घटना के बाद से एसएसपी स्वयं चार दिन घटनास्थल का जायजा ले चुके हैं. इस मामले में पुलिस के पास जो भी इनपुट आ रही है. पुलिस उसपर गहनता से जांच कर रही है. इस मामले में घटना के दो दिन पहले से ड्यूटी से गायब पानी टंकी ऑपरेटन अरूण कुमार से पूछताछ कर चुकी है. वहीं सिम्मी के साथ छेड़खानी करने में नाम आने पर डरहार के राजा से भी पुलिस पूछताछ की है. इसके अलावा सिम्मी के बड़े भाई के साथ एक युवक की पूर्व से चल रहे दुश्मनी को लेकर भी पुलिस विरोधी युवक से पूछताछ की है. वहीं गुत्थी सुलझाने के लिये पुलिस एफएसएल की टीम और फौरेंसिक विभाग के चिकित्सक के साथ भी घटनास्थल का जायजा ले चुकी है. पुलिस पानी टंकी से गिरने और छलांग लगाने की दिशा में भी जांच की है. हालांकि बताया जा रहा है कि सिम्मी की मौत मामले में पुलिस को कुछ सुराग हाथ जरूर लगे हैं लेकिन, पुलिस ठोस साक्ष्य इकट्ठा करने में लगी हुई है. बिना ठोस साक्ष्य के पुलिस अब कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें