मर चुकी है नीतीश कुमार की अंतरात्मा : कांग्रेस

दरभंगा : कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता मो. असलम ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार की अंतरात्मा मर चुकी है. बिहार की जनता ने अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर जनादेश महागंठबंधन को दिया था. लेकिन नीतीश कुमार ने जनादेश के खिलाफ जाकर महागठबंधन को ध्वस्त कर दिया. अभी पूरे देश मे केंद्र की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2017 4:58 AM

दरभंगा : कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता मो. असलम ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार की अंतरात्मा मर चुकी है. बिहार की जनता ने अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर जनादेश महागंठबंधन को दिया था. लेकिन नीतीश कुमार ने जनादेश के खिलाफ जाकर महागठबंधन को ध्वस्त कर दिया. अभी पूरे देश मे केंद्र की मोदी सरकार द्वारा विपक्ष को हर तरीके से परेशान और झूठे आरोप लगाकर बदनाम किया जा रहा है. लगता है कि नीतीश जी भी इसी डर से उनकी गोद में जाकर बैठ गए हैं.

नीतीश कुमार ने बिहार की जनता से कहा था कि मिट्टी में मिल जाना क़बूल है, मगर बीजेपी के साथ दोस्ती नही करेंगे. मो. असलम ने कहा कि जहां तक बेनामी संपत्ति की बात है, तो क्या बेनामी संपत्ति सिर्फ लालू यादव के ही पास है. बिहार की जनता सब देख और समझ रही है. जनता जानती है कि सबसे ज्यादा बेनामी संपत्ति, सबसे ज़्यादा भ्रष्टाचारी नेता तो बीजेपी के ही हैं. उनपर क्यों नही करवाई हो रही है. बिहार की जनता को धोखा देकर नीतीश कुमार ने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारी है. जनता उन्हें कभी माफ़ नही करेगी.

Next Article

Exit mobile version