भाजपा ने निकाला विजय जुलूस राजद ने मनाया विश्वासघात दिवस
गहमागहमी. राजग कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाइयां, राजद ने जताया िवरोध दरभंगा : कल तक जो सरकार में थे वे अचानक पलटी सियासी चाल के कारण विपक्ष में आ खड़े हो गये. जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विकास पुरूष की संज्ञा दे रहे थे, उनलोगों ने ही उन्हें विश्वासघाती करार दे दिया. मुख्यमंत्री श्री कुमार के […]
गहमागहमी. राजग कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाइयां, राजद ने जताया िवरोध
दरभंगा : कल तक जो सरकार में थे वे अचानक पलटी सियासी चाल के कारण विपक्ष में आ खड़े हो गये. जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विकास पुरूष की संज्ञा दे रहे थे, उनलोगों ने ही उन्हें विश्वासघाती करार दे दिया. मुख्यमंत्री श्री कुमार के इस्तीफे के बाद महागठबंधन के टूटते ही राजद खुलकर विरोध में उतर आया, वहीं भाजपाई समर्थन में. सूबे में फिर से राजग की सरकार बनते ही इस गंठबंधन के कार्यकर्ताओं ने विजय दिवस मनाया.
वहीं, राजद कार्यकर्ताओं ने विश्वासघात दिवस मनाया. जिला मुख्यालय से लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र तक में इस सियासी ताप का असर साफ महसूस किया गया. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपालजी ठाकुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. रंग-गुलाल उड़ाये. एक-दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी भी की. लहेरियासराय तथा दरभंगा नगर भाजपा की ओर से विजय जुलूस निकाला गया. वहीं जदयू जिलाध्यक्ष सुनील भारती की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में एक-दूसरे को मिठाई खिला नई गठबंधन का जश्न मनाया. लोजपा के प्रदेश महासचिव आरके चौधरी इसपर प्रसन्नता व्यक्त
करते हुए कहा है कि बिहार का विकास अब होगा.
दूसरी ओर राजद ने आक्रोश मार्च निकाला. पार्टी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश कुमार ज्योति के नेतृत्व में लहेरियासराय टावर पर आक्रोश मार्च निकाला गया. इसमें पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री मो अली अशरफ फातमी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार का डीएनए गड़बड़ कहा था. आज मैं कह रहा हूं कि नीतीश तथा नमो दोनों का डीएनए एक है. वहीं श्री ज्योति ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के साथ विश्वासघात किया है.
इधर बेनीपुर, बिरौल, सिंहवाड़ा, केवटी, सदर, कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी सहित सभी प्रखंडों में राजग कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला. वहीं राजद कार्यकर्ता ने विश्वासघात करार देते हुए आक्रोश मार्च निकाला. इधर दरभंगा टावर पर राजद ने इसे लेकर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. इधर चौक-चौराहों पर इसको लेकर दिन भर चर्चा का बाजार गरम रहा.