एक्सपायर स्लाइन से महिलाओं की तबीयत बिगड़ी, दो गंभीर
दरभंगा : डीएमसीएच के मेडिसिन विभाग में शुक्रवार की देर रात 11.30 बजे एक्सपायर स्लाइन चढ़ाने से दर्जन भर महिला मरीजों की स्थिति िबगड़ गयी. स्लाइन चढ़ाते ही सभी महिलाएं उलटी करने लगीं. शरीर में जलन व ऐंठन की शिकायत मिलते ही चैंबर में मौजूद चिकित्सक वहां पहुंचे. मरीजों को तुरंत दवा दी गयी. एक […]
दरभंगा : डीएमसीएच के मेडिसिन विभाग में शुक्रवार की देर रात 11.30 बजे एक्सपायर स्लाइन चढ़ाने से दर्जन भर महिला मरीजों की स्थिति िबगड़ गयी. स्लाइन चढ़ाते ही सभी महिलाएं उलटी करने लगीं.
शरीर में जलन व ऐंठन की शिकायत मिलते ही चैंबर में मौजूद चिकित्सक वहां पहुंचे. मरीजों को तुरंत दवा दी गयी. एक मरीज सीता देवी की िस्थति को गंभीर देख डॉक्टरों ने आइसीयू में भरती कराया. जानकारी के अनुसार, अिधकतर महिला मरीज बुखार से पीिड़त थीं. इन सभी को सेफट्रैक्सन दवा के साथ मिला कर एक साथ स्लाइन चढ़ाया जा रहा था. इसी क्रम में सभी की हालत िबगड़ने लगी.