14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में डेढ़ दर्जन घर जले बच्चे की मौत

बहादुरपुर/बहेड़ी, दरभंगाः दरभंगा जिले में मंगलवार को अगलगी की अलग-अलग घटनाओं में डेढ़ दर्जन घर राख हो गये. इस दौरान झुलसने से एक बच्चे की मौत हो गयी. कई अन्य लोग व मवेशी भी झुलस गये. बहादुरपुर थाना क्षेत्र के खराजपुर पंचायत के बरहेता गांव में दोपहर अचानक लगी आग से करीब दर्जनभर घर जल […]

बहादुरपुर/बहेड़ी, दरभंगाः दरभंगा जिले में मंगलवार को अगलगी की अलग-अलग घटनाओं में डेढ़ दर्जन घर राख हो गये. इस दौरान झुलसने से एक बच्चे की मौत हो गयी. कई अन्य लोग व मवेशी भी झुलस गये. बहादुरपुर थाना क्षेत्र के खराजपुर पंचायत के बरहेता गांव में दोपहर अचानक लगी आग से करीब दर्जनभर घर जल गये. इसमें मनटुन मंडल के

पुत्र राजा मंडल (10) की मौत हो

गयी. बताया जाता है कि मनटुन मंडल के पुत्र राजा मंडल अपने दो अन्य साथियों के साथ भुट्टा पका रहा था. इसी दौरान अचानक चिनगारी से रामपुकार मंडल के घर में आग लग गयी. आग लगी देख अन्य दो बच्चे तो भाग खड़े हुए, लेकिन राजा मंडल डर से अपने घर में छिप गया. आग ने तेजी से फैलते हुए आसपास के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया. घर में छिपे राजा को घर से निकलने का मौका नहीं मिला और उसकी झलसने से मौत हो गयी.

उधर, बहेड़ी के गंगदह गांव में लगी आग में आधा दर्जन घर जल कर राख हो गये. इस दौरान चार लोग झुलस गये. इनमें नरेश यादव की पत्नी ललिता देवी व उनके डेढ़ वर्ष की लड़की आशा का स्थानीय पीएचसी में इलाज चल रहा है. वहीं सुनैना देवी व गैबुल खातून का इलाज स्थानीय चिकित्सक ने किया. इसके अलावा आग की चपेट में आकर पांच भैंस की झुलकर मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें