9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चयनित किये जाएंगे 75 विधिक स्वयंसेवक

समाज सेवा में अभिरूचि रखने वालों का किया जाएगा चयन विधिक सहायता कार्य में देंगे योगदान दरभंगा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार का लाभ सभी जरूरतमंद लोगों की मिले, इसके लिए प्राधिकार तत्पर है. प्राधिकार के उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्राधिकार ने पारा लीगल भोलेन्टियर के चयन का निर्णय लिया है. […]

समाज सेवा में अभिरूचि रखने वालों का किया जाएगा चयन

विधिक सहायता कार्य में देंगे योगदान
दरभंगा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार का लाभ सभी जरूरतमंद लोगों की मिले, इसके लिए प्राधिकार तत्पर है. प्राधिकार के उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्राधिकार ने पारा लीगल भोलेन्टियर के चयन का निर्णय लिया है.
उक्त बातें प्राधिकार के सचिव विनोद कुमार गुप्ता ने सोमवार को न्यायालय परिसर स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कही. श्री गुप्ता ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार का संकल्प है कि सबको विधिक सहायता मिले.प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज अरुणेंद्र सिंह के निर्देशानुसार समाज के कमजोर एवं वंचित वर्गो के उत्थान और उन्हें निःशुल्क कानूनी सहायता सहित अन्य सहायता देने के लिए जिला में 75 पारा विधिक स्वयंसेवक का चयन किया जाएगा.
इसमें दरभंगा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के लिए 50 तथा बेनीपुर और बिरौल विधिक सेवा समिति के लिए 25 होंगे. श्री गुप्ता ने कहा कि बिना किसी आर्थिक लाभ के समाज के कमजोर एवं वंचित वर्गो के उत्थान में रुचि रखने वाले लोगों का चयन होगा. इनमें सेवानिवृत शिक्षक, सेवा निवृत सरकारी सेवक, बरिष्ट नागरिक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, डाक्टर, छात्र, गैर सरकारी संगठन एवं क्लब के सदस्य, स्वयं सेवा समूह, मैत्री समूह, जीविका आदि के सदस्य आदि शामिल हो सकते हैं.
सचिव श्री गुप्ता ने बताया कि चयन के लिए तीन अगस्त तक आवेदन पत्र की मांग की गई है. अभ्यर्थी अपना आवेदन व्यवहार न्यायालय दरभंगा परिसर स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में हाथों हाथ या फिर निबंधित डाक से भेज सकते हैं. चयन प्रक्रिया पांच अगस्त तक पूर्ण कर ली जाएगी.
दरभंगा : दरभंगा व्यवहार न्यायालय के प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार श्रीवास्तव के सेवानिवृत होने पर अधिवक्ताओं ने उन्हें भावभीनी विदाई दी. वकालतखाना भवन में एसोसिएशन के महासचिव कृष्ण कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने न्यायाधीश श्री श्रीवास्तव को पाग चादर व माला से सम्मानित किया. मौके पर अधिवक्ताओं ने श्री श्रीवास्तव के कार्यकाल की सराहना की. इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुणेन्द्र सिंह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद, परिवार अदालत के प्रधान न्यायाधीश शैलेंद्र कुमार, अजित कुमार सिन्हा, ब्रजेश कुमार मालवीय, रूपेश देव, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी दिलीप कुमार वर्मा, अमित कुमार, ठाकुर अमन कुमार, राजेश कुमार द्विवेदी,
अजय कुमार, रजनीश रंजन, आशुतोष खेतान, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी दीपांजन मिश्र, मुंसिफ कन्हैया लाल यादव, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी विवेक चंद्र वर्मा, शैलेश कुमार राम, शैलेन्द्र कुमार, मनीष कुमार वरीय अधिवक्ता शिव नारायण ठाकुर, सत्यनारायण यादव, सियाराम चौधरी, अम्बर इमाम हाशमी, कौशर इमाम हासमी, नसीरुद्दीन हैदर, अनिल प्रसाद, अमर प्रकाश, विजय कुमार चौधरी, अजय रंजन किशोर सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें