माध्यमिक स्कूलों में बच्चों को दें उपचारात्मक शिक्षा

निर्देश. उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों की दो िदनी बैठक शुरू दरभंगा : करमगंज स्थित शिक्षा भवन सभागार में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन बुधवार को आरएमएस के तहत उत्क्रमित विद्यालयों की बैठक हुई. इसमें ससमय विद्यालय संचालन, कमजोर बच्चों के लिए उपचारात्मक शिक्षण, इन्सपायर अवार्ड, एनएसआइजीएसइ के तहत एससी-एसटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2017 3:35 AM

निर्देश. उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों की दो िदनी बैठक शुरू

दरभंगा : करमगंज स्थित शिक्षा भवन सभागार में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन बुधवार को आरएमएस के तहत उत्क्रमित विद्यालयों की बैठक हुई. इसमें ससमय विद्यालय संचालन, कमजोर बच्चों के लिए उपचारात्मक शिक्षण, इन्सपायर अवार्ड, एनएसआइजीएसइ के तहत एससी-एसटी बच्चों की सूची, नि:शक्त बच्चों की सूची, पदस्थापना विवरणी आदि बिंदुओं पर चर्चा हुई.
बैठक में प्रधानाध्यापकों को सघन निरीक्षण की जानकारी देते हुए विद्यालय को सुबह नौ से चार बजे तक संचालन का निर्देश दिया गया. कमजोर बच्चों को उपचारात्मक शिक्षण की व्यवस्था की जानकारी दी गयी. विद्यालयों के एचएम को इन्सपायर अवार्ड के लिए चयनित बच्चों का नामांकन कराने को आवश्यक बताया गया. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के सहायक साधन सेवी अमरेश कुमार ने कहा इस जिला से अब तक इस अवार्ड के लिए नोमिनेशन शून्य है, यह अत्यंत खेद का विषय है. जबकि इसमें राष्ट्रीय स्तर तक चयन की प्रक्रिया चलेगी तथा इसमें पुरस्कार भी निर्धारित है. उन्होंने अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्रों का आधार से बैंक खाता का विवरण भेजने को कहा. साधन सेवी ने बताया कि इन छात्र-छात्राओं को केंद्र से सहायता मिलेगी, ऐसे में इसमें कोताही नहीं बरतने को कहा. बैठक में शिक्षकों की पदस्थापना विवरणी व नि:शक्त बच्चों की सूची अविलंब समर्पित करने का निर्देश दिया गया. गत फरवरी माह में नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र आदि समर्पित करने को कहा गया, इससे इनके वेतन चालू कराने की बात कही गयी. पहले दिन 48 विद्यालयों के एचएम शामिल हुए. दूसरे दिन तीन अगस्त को जीओबी के तहत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों के 78 एचएम भाग लेंगे. बैठक को प्रखंड साधन सेवी अरुण कुमार ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version