दोनार से टिनही पुल तक नाला निर्माण का निरीक्षण करेंगे प्रधान सचिव
दरभंगा : नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद के शनिवार को दोनार से टिनही पुल तक प्रस्तावित नाला निर्माण स्थल का निरीक्षण करेंगे. श्री प्रसाद शुभंकरपुर में बन रहे जलमिनार को भी देखेंगे. बता दें कि प्रधान सचिव निगम में आयोजित विशेष शिविर में भाग लेने यहां आ रहे हैं. उनके […]
दरभंगा : नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद के शनिवार को दोनार से टिनही पुल तक प्रस्तावित नाला निर्माण स्थल का निरीक्षण करेंगे. श्री प्रसाद शुभंकरपुर में बन रहे जलमिनार को भी देखेंगे. बता दें कि प्रधान सचिव निगम में आयोजित विशेष शिविर में भाग लेने यहां आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर निगम में तैयारी जोरों पर है. इसी क्रम में नगर आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को निगम सभागार में जमादारों के साथ साफ-सफाई को ले बैठक की.
नगर आयुक्त श्री सिंह ने प्रधान सचिव के आने-जाने के लिए निर्धारित तीन रूटों में विशेष साफ-सफाई को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये. मुख्य सड़कों पर टूटे-फूटे डस्टबीन को हटाकर नये डस्टबीन रखने का निर्देश दिया गया. दिन में सफाई के साथ-साथ रात में भी कचरे का उठाव करने का निर्देश कर्मियों को जारी किया गया है. जलजमाव के मद्देनजर आउटलेटों के मुहाने की सफाई को श्री सिंह ने कहा.
बैठक में नगर प्रबंधक नरोत्तम कुमार साम्राज्य, नगर अभियंता रतन किशोर वर्मा, सहायक अभियंता सउद आलम, यांत्रिक अभियंता प्रभात कुमार, स्वास्थ्य प्रभारी महेश्वर लाल दास, रविरंजन, जोन एक के प्रभारी विनोद यादव, दो के गौतम कुमार राम, तीन के रामबाबू राय के अलावा वार्ड के जमादार मौजूद थे.