कोसी माहसेतु पर बाइक की ठोकर से हुई थी जख्मी
दरभंगा : सुपौल जिला के करजैन बाजार थाना क्षेत्र के हरिरहा गांव के बालेश्वर मंडल की 50 वर्षीया पत्नी कुसमी देवी का डीएमसीएच में इलाज के दौरान को मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार महिला रविवार को सड़क दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी हो गयी थी. बेंता ओपी को दिए बयान में मृतका के पुत्र अर्जुन मंडल ने बताया कि मां अपने भाई को राखी बांधने के लिए नैहर किशनपुर थाना के इटरही गांव जा रही थी. इसी दौरान कोशी बैराज महासेतु के समीप सामने से आ रहे मोटरसाईकिल ने ठोकर मार दी. इसमें मां बुरी तरह जख्मी हो गयी. परिजनों ने उसे ईलाज के भपटियाही सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने कुसमी को डीएमसीएच रेफर कर दिया. ईलाज के क्रम में रविवार की रात उसकी मौत हो गयी.
दरभंगा>> इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत
बहेड़ा थाना क्षेत्र के अमैठी गांव के 70 वर्षीया बुजुर्ग लालदाय देवी का डीएमसीएच मे ईलाज के दौरान मौत हो गयी. बेंता ओपी को दिए बयान में मृतका के पुत्र श्रवण कुमार झा ने बताया कि मां रविवार की शाम बरामदे पर चढ़ने के दौरान सीढ़ी से फिसल गयी थी. गिरने के बाद सिर में गंभीर चोट लगी. ईलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. ईलाज के क्रम में सोमवार को सुबह साढ़े पांच बजे महिला की मौत हो गयी.