सफलता . लहेरियासराय स्टेशन पर कामाख्या कटरा एक्स. से 217 बोतल जब्त
जीआरपी ने की छापेमारी
दरभंगा : जीआरपी ने शराब माफिया से जुड़े तीन कारोबारियोंको गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. कड़ी चौकसी का नतीजा ही है कि शक होने पर सामान की जांच के दौरान बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें, मोबाइल, एटीएम व नकद रुपए बरामद हुआ है.
लहेरियासराय स्टेशन पर कामाख्या कटरा एक्सप्रेस से जीआरपी ने सोमवार को शराब के 217 बोतल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वैशाली जिला के पानापुर निवासी प्रशांत कुमार, कुमारी सुधा, एवं रेखा देवी के सामानों की जांच के दौरान 375 एमएल ऑफिसर चॉइस की 24 बोतल, 375 एमएल रॉयल स्टैग की 51 बोतल, 180 एमएल ऑफिसर चॉइस की 142 बोतल बरामद किया गया है.
साथ ही तीन मोबाइल, आधार कार्ड व एटीएम सहित कुल 11 हजार 690 रुपए भी बरामद किया गया है. जीआरपी थाना अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह ने पकड़े गए शराब की बोतलों को उत्पाद विभाग को सुपूर्द करने व पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक कारवाई करने की बात कही है.