धोई घाट में मानसिक रोगी महिला को लोगों ने दबोचा
सदर : थाना क्षेत्र के धोई घाट में एक मानसिक रोगी महिला को लोगों ने बाल काटने वाली समझकर पिटाई कर दिया. बताया जाता है कि उस महिला के हाथ में कैंची था. लोगों ने उसे बाल काटनेवाली महिला समझकर पिटाई कर दी. इसकी सूचना मिलने पर तीन थाने की पुलिस घटनास्थल से महिला को […]
सदर : थाना क्षेत्र के धोई घाट में एक मानसिक रोगी महिला को लोगों ने बाल काटने वाली समझकर पिटाई कर दिया. बताया जाता है कि उस महिला के हाथ में कैंची था. लोगों ने उसे बाल काटनेवाली महिला समझकर पिटाई कर दी. इसकी सूचना मिलने पर तीन थाने की पुलिस घटनास्थल से महिला को बचाकर थाने लायी है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. महिला अपना नाम-पता नहीं बता पा रही है. पुलिस का कहना है कि महिला मानसिक रोगी लग रही है. बहरहाल महिला से पूछताछ जारी है.