लोगों ने किया पुलिस के हवाले
दरभंगा : देश के विभिन्न राज्यों में महिलाओं के बाल काटने की घटना को लेकर यहां के लोग भी सशंकित हैं. मंगलवार को अल्लपट्टी निवासी उपेन्द्र राम के आंगन में एक वृद्ध के घुस जाने पर लोगों ने उसे बलकटवा समझकर दबोच लिया. लोगों ने उसके साथ मारपीट की और बेता पुलिस के हवाले कर […]
दरभंगा : देश के विभिन्न राज्यों में महिलाओं के बाल काटने की घटना को लेकर यहां के लोग भी सशंकित हैं. मंगलवार को अल्लपट्टी निवासी उपेन्द्र राम के आंगन में एक वृद्ध के घुस जाने पर लोगों ने उसे बलकटवा समझकर दबोच लिया. लोगों ने उसके साथ मारपीट की और बेता पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं बलकटवा के पकड़े जाने की अफवाह पर सैकड़ों लोग तमाशा देखने बेता ओपी पर उमड़ पड़े.
इस बीच वृद्ध को खोजते-खोजते घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के सिमरी बघरस निवासी उनके पुत्र नूर आलम बेता ओपी पहुंचे. बेता ओपी में अपने पिता को देखकर राहत की सांस ली. नूर आलम ने बताया कि उनके पिता मो. यूनूस मानसिक रोगी हैं. तबियत खराब होने के कारण इलाज के लिये पारस अस्पताल लाये थे. प्रतीक्षालय में बैठाकर वे परची कटाने गये. इसी बीच करीब 12 बजे उनके पिता वहां से कहीं निकल गये. तलाश करने के बाद बेंता ओपी पहुंचे, जहां अपने पिता को देखा.
इस संबंध में बेंता ओपी अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों में महिलाओं की बाल काटने की अफवाह पर लोगों ने शक के आधार पर एक वृद्ध को पकड़कर थाना लाया था. बाद में वृद्ध के पुत्र यहां पहुंचे. बताया कि इलाज के लिये पारस अस्पताल लाये थे. जहां से अचानक लापता हो गये. उनके पुत्र ने बताया कि पिता मानसिक रोगी भी हैं.