डिप्रेशन व बहन से झगड़ा के कारण की थी आत्महत्या

बैडमिंटन खिलाड़ी की मौत का खुलासा दरभंगा : बहादुरपुर थाना क्षेत्र की वाटरवेज कॉलोनी निवासी अजय कुमार सिन्हा की पुत्री व बैडमिंटन खिलाड़ी सिम्मी सलोनी मौत मामले का बुधवार को पटाक्षेप हो गया. घटना से मिले साक्ष्य, वैज्ञानिक अनुसंधान, एफएसएल रिपोर्ट, मेडिकल बोर्ड रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट व परिजनों से पूछताछ के बाद एसएसपी सत्यवीर सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 4:52 AM

बैडमिंटन खिलाड़ी की मौत का खुलासा

दरभंगा : बहादुरपुर थाना क्षेत्र की वाटरवेज कॉलोनी निवासी अजय कुमार सिन्हा की पुत्री व बैडमिंटन खिलाड़ी सिम्मी सलोनी मौत मामले का बुधवार को पटाक्षेप हो गया. घटना से मिले साक्ष्य, वैज्ञानिक अनुसंधान, एफएसएल रिपोर्ट, मेडिकल बोर्ड रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट व परिजनों से पूछताछ के बाद एसएसपी सत्यवीर सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि बैडमिंटन खिलाड़ी सिम्मी ने आत्महत्या की थी.
सिम्मी का सबकुछ बैडमिंटन था. वह बैडमिंटन की बड़ी खिलाड़ी बनना चाहती थी. कई महीनों से उसके कमर में दर्द था. इस कारण वह सही से खेल नहीं पा रही थी. उसका कई डॉक्टरों से इलाज भी चल रहा था. इसके कारण पिछले एक महीने से वह शांत व डिप्रेशन में चल रही थी. इसी बीच 21 जुलाई को टीवी देखने के कारण सिम्मी की अपनी बड़ी बहन रिम्मी सलोनी से झगड़ा हो गया.
डिप्रेशन व बहन से
इस दौरान मारपीट भी हुई. झगड़ा शांत कराने के दौरान उसकी मां को भी हल्की चोटें आयी थीं. इसकी पुष्टि परिजनों ने पूछताछ के क्रम में की. इसी कारण सिम्मी ने 22 जुलाई की सुबह पानी टंकी से छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया सिम्मी को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने को लेकर उसकी बड़ी बहन रिम्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसएसपी ने बताया कि 22 जुलाई की सुबह सिम्मी का अपने घर से महज 25-30 फीट की दूरी पर पानी टंकी परिसर से लाश मिली थी. इस संबंध में मृतका के भाई आदित्य कुमार के आवेदन पर बहादुरपुर थाने में अज्ञात के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. प्राथमिकी में बताया गया था कि सिम्मी रोज सुबह 4.30 बजे पोलो ग्राउंड जाती थी और 6.30 बजे तक वापस घर आ जाती थी, लेकिन घटना के दिन सात बजे सुबह तक वापस नहीं आने पर खोजबीन के क्रम में पानी टंकी परिसर में उसकी लाश पायी जाने की बात कही गयी. एसएसपी ने बताया कि सूचना मिलने पर वह स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया. अनुसंधान के क्रम में घटनास्थल से मृतका की चप्पल, खून के नमूने, पानी टंकी का टूटा हुआ ताला व अन्य उपयोगी प्रादर्शों को जब्त किया गया. तकनीकी अनुसंधान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, परिजनों से पूछताछ, मेडिकल बोर्ड द्वारा दिये गये मेडिको लीगल ओपिनियन एवं अन्य साक्षियों के बयान का गहन मंथन के बाद सिम्मी मौत मामले के निष्कर्ष पर पहुंचा जा सका. वहीं अज्ञात द्वारा हत्या कर साक्ष्य को छिपाने की नीयत से घटनास्थल पर लाश को लाकर फेंक देने का आरोप लगाया गया था. अनुसंधान के क्रम में कई बात सामने आयी. पुलिस ने हरेक बिंदु पर गहनता से जांच की. कहीं से हत्या की बात सामने नहीं आयी.

Next Article

Exit mobile version