दरभंगा : बैडमिंटन खिलाड़ी सिम्मी सलोनी मौत मामले की गुत्थी पर से पोस्टमार्टम रिपोर्ट, एफएसएल रिपोर्ट और मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस नतीजे पर पहुंच चुकी थी कि उसकी मौत पानी टंकी से छलांग लगाने से हुई थी. रिपोर्ट से स्पष्ट हो चुका था कि सिम्मी की मौत ऊंचे स्थान से गिरने से हुई है. ऊंचे स्थान से गिरने के बाद पहले उसका दाहिना पांव जमीन पर पड़ा जिससे दाहिना पांव टूट गया. काफी उपर से गिरने के बाद जोरदार जर्क के कारण घुट्ठी की हड्डी टूटने के बाद मांस के साथ हड्डी बाहर निकल गया. दाहिना पांव टूटने के बाद वह बांयी ओर सिर के बल गिरी जिससे सिर में गहरा चोट लगने के बाद उसका ब्रेन हेमरेज हो गया,
जो मौत का कारण बना. रिपोर्ट के अनुसार गिरने के बाद वह तुरंत नहीं मरी. मरने से पहले वह कुछ देर छटपटायी. इस कारण उसके नाक, केहुनी, कमर के नीचे खरोंच के जख्म हुये. हालांकि रिपोर्ट में हत्या अथवा आत्महत्या का खुलासा नहीं होने से पुलिस परेशानी थी. चूंकी इस मामले में कोई चश्मुद्दीद सामने नहीं आया था. इसके कारण यह मामला पूरी तरह से ब्लाईंड केस था. पुलिस इस मामले में वैज्ञानिक अनुसंधान, घटना की कड़ी को जोड़ने, परिजनों के बयान में अंतर को ढूंढ़ने में फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही थी.