स्वतंत्रता दिवस को लेकर रेलवे में हाइ अलर्ट जारी

आरपीएफ ने परिसर समेत ट्रेनों को खंगाला... दरभंगा : स्वतंत्रता दिवस को लेकर रेलवे में हाई अलर्ट कर दिया गया है. लिहाजा सुरक्षा के नजिरए से जांच तेज कर दी गयी है. ट्रेनों की जांच करने के साथ ही पूरे परिसर पर नजर रखी जा रही है. वहीं रेलवे ट्रैक की पेट्रोलिंग भी हो रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2017 3:42 AM

आरपीएफ ने परिसर समेत ट्रेनों को खंगाला

दरभंगा : स्वतंत्रता दिवस को लेकर रेलवे में हाई अलर्ट कर दिया गया है. लिहाजा सुरक्षा के नजिरए से जांच तेज कर दी गयी है. ट्रेनों की जांच करने के साथ ही पूरे परिसर पर नजर रखी जा रही है. वहीं रेलवे ट्रैक की पेट्रोलिंग भी हो रही है. इस कड़ी में गुरुवार को आरपीएफ ने सघन जांच अभियान चलाया. पूरे परिसर की जांच के साथ ही ट्रेनों की भी पड़ताल की. किसी भी आपत्तिजनक सामान के ट्रेन या रेलवे परिसर में प्रवेश को रोकने के लिए बारीकी से जांच की. आरपीएफ इंस्पेक्टर वीके विश्वकर्मा के नेतृत्व में विशेषकर लंबी दूरी की ट्रेनों का मुआयना किया गया. इस क्रम में यात्रियों के सामानों को भी चेक किया गया.
लोकमान्य तिलक टर्मिनल जा रही पवन एक्सप्रेस, नई दिल्ली जा रही संपर्कक्रांति सुरपफास्ट, स्वतंत्रता सेनानी समेत कई गाड़ियों में यह अभियान चलाया गया. उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर रेलवे ने हाई अलर्ट जारी कर रखा है. नेपाल की सीमा से सटे होने तथा महानगरों के लिए यहां से ट्रेन रवाना होने को ध्यान में रखते हुए चेकिंग को लेकर सख्त निर्देश दिया गया है.