शादी का झांसा दे ऑटो चालक ने किया दुष्कर्म
बेहोशी की हालत में युवती को अललपट्टी में सड़क किनारे फेंका दरभंगा : शादी का झांसा देकर एक ऑटो चालक ने समस्तीपुर जिले के मगरदही घाट की रहनेवाली एक युवती का यौन शोषण किया. यौन शोषण के बाद युवती को सड़क किनारे बेहोशी की हालत में छोड़ कर भाग निकला. अललपट्टी में सड़क किनारे युवती […]
बेहोशी की हालत में युवती को अललपट्टी में सड़क किनारे फेंका
दरभंगा : शादी का झांसा देकर एक ऑटो चालक ने समस्तीपुर जिले के मगरदही घाट की रहनेवाली एक युवती का यौन शोषण किया. यौन शोषण के बाद युवती को सड़क किनारे बेहोशी की हालत में छोड़ कर भाग निकला. अललपट्टी में सड़क किनारे युवती को बेहोश देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने उसे इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती करा दिया. गायनिक विभाग में भर्ती युवती ने होश आने पर देर शाम पुलिस को आपबीती सुनाई तो मामला प्रकाश में आया. पुलिस को दिए बयान
में युवती का कहना है कि पांच दिन पहले वह डिजनीलैंड मेला देखने आयकर चौराहा गयी थी. इसी दौरान एक ऑटो चालक से उसकी जान-पहचान हो गयी. जान-पहचान प्यार में बदल गयी. ऑटो चालक ने उसके साथ शादी करने की बात कही. दोनों एक दूसरे से मिलने लगे. इसी बीच बुधवार को ऑटो चालक ने उसे फोन कर बुलाया. लड़की का कहना है कि रात में उसके साथ ऑटो चालक ने यौन शोषण किया. सुबह में उसे सड़क किनारे फेक कर चला गया. एएसपी दिलनवाज अहमद देर शाम गायनिक वार्ड पहुंचे तथा युवती से बात की. एएसपी श्री अहमद ने बेंता ओपी पुलिस से पीड़िता के परिजनों से संपर्क कर उन्हें बुलाने को कहा है.
एएसपी ने बताया कि युवती पूरी तरह से होश में नहीं है. वह बार-बार बयान बदल रही है. कभी वह दो माह से तो कभी पांच दिन से ऑटो चालक से जान-पहचान की बात कह रही है. युवती के पास से मिले मोबाइल से पुलिस को कई सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस का कहना है कि युवती किसी आर्केस्ट्रा कंपनी में काम करती है. बेंता ओपी अध्यक्ष रूपक कुमार अम्बुज ने बताया कि ऑटो चालक की तलाश की जा रही है. आरोपी दरभंगा जंक्शन से ऑटो चलाता है.