लचर विद्युत आपूर्ति से खफा लोगों ने एसडीओ को पीटा

कुशेश्वरस्थान : पूर्वी (दरभंगा)पिछले एक सप्ताह से लचर विद्युत आपूर्ति की समस्या लगातार झेल रहे उपभोक्ताओं का धैर्य गुरुवार की देर शाम जवाब दे गया. आक्रोशित हरौली के ग्रामीण दर्जनों की संख्या में हरौली स्थित पावर ग्रिड पहुंच गये. अनियमित व अल्प विद्युत आपूर्ति को लेकर अपना आक्रोश जताने लगे. इसी दौरान कर्मियों के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2017 3:44 AM

कुशेश्वरस्थान : पूर्वी (दरभंगा)पिछले एक सप्ताह से लचर विद्युत आपूर्ति की समस्या लगातार झेल रहे उपभोक्ताओं का धैर्य गुरुवार की देर शाम जवाब दे गया. आक्रोशित हरौली के ग्रामीण दर्जनों की संख्या में हरौली स्थित पावर ग्रिड पहुंच गये. अनियमित व अल्प विद्युत आपूर्ति को लेकर अपना आक्रोश जताने लगे. इसी दौरान कर्मियों के साथ बहस होने लगी. देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गयी. बताया जाता है कि उपभोक्ताओं ने ग्रिड में मौजूद विभाग के एसडीओ को पीट दिया.

ग्रामीणों के अनुसार इससे गुस्साये कर्मियों ने ग्रिड से बिजली की आपूर्ति बंद कर दी है. कुशेश्वरस्थान तथा कुशेश्वरस्था पूर्वी प्रखंड के साथ ही बेनीपुर तक पूरा क्षेत्र पूरी तरह से अंधेरे में डूब गया है. वैसे कहा जाता है कि शाम में शुरू हुई बारिश के दौरान ही बिजली चली गयी थी. वर्षा के शांत होने के बाद भी बिजली की आपूर्ति नहीं की गयी है.
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति की स्थिति पूरी तरह से चरमरा गयी है. 24 घंटे में चार घंटे भी क्षेत्रवासियों को बिजली नहीं मिल रही है. बिजली आती भी है तेा चंद मिनट में ही चली जाती है. इससे ऊमस भरी गरमी में जहां लोग हलकान हैं, वहीं बाढ़ग्रस्त इलाके के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. इधर, पीड़ित कर्मी का कहना है कि जब ग्रामीण आकर
लचर विद्युत आपूर्ति
हरौली में बिजली नहीं होने के बाबत पूछताछ करने लगे, तो उन्होंने बताया कि यहां से सप्लाइ चालू है. सोहरबा से हरौली की ओर सप्लाइ नहीं हो रही है. इसी दौरान ग्रामीणों ने गाली-गलौज शुरू कर दी. प्रतिवाद करने पर मारपीट करने लगे.

Next Article

Exit mobile version