लाल पाग में खूब फब रहे थे फातमी

दरभंगाः मिथिलांचल के सम्मान का प्रतीक ‘पाग’ में मो अली अशरफ फातमी गुरुवार को खूब फब रहे थे. नामांकन करने को विदा होने से पूर्व वे लाल पाग को धारण किये और लगातार उसे अपने सिर पर रखे रहे. इसके अलावा राजद के सिंबल ‘लालटेन’ छापयुक्त गमछा को भी वे गरदन पर धारण किये हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2014 5:58 AM

दरभंगाः मिथिलांचल के सम्मान का प्रतीक ‘पाग’ में मो अली अशरफ फातमी गुरुवार को खूब फब रहे थे. नामांकन करने को विदा होने से पूर्व वे लाल पाग को धारण किये और लगातार उसे अपने सिर पर रखे रहे. इसके अलावा राजद के सिंबल ‘लालटेन’ छापयुक्त गमछा को भी वे गरदन पर धारण किये हुए थे. ज्ञात हो कि मिथिलांचल में विवाह एवं यज्ञोपवीत संस्कार के समय पाग पहनाकर ही विदा करने की परंपरा रही है, जिसे मो फातमी ने भी निभाया.