देश हित के िलए चलेगी लंबी लड़ाई : शरद यादव

जनसंवाद यात्रा. समझाने नहीं आया, यहां के लोग खुद समझदार हैं सिंहवाड़ा : वोट किसी भी पार्टी के लिए ईमान होता है. चुनाव के समय जब पार्टी की तरफ से जनता से करार किया जाता है वह उस पार्टी का ईमान होता है, लेकिन जब यह ईमान टूटता है तो इससे लोकतंत्र एवं इंसान को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2017 5:12 AM

जनसंवाद यात्रा. समझाने नहीं आया, यहां के लोग खुद समझदार हैं

सिंहवाड़ा : वोट किसी भी पार्टी के लिए ईमान होता है. चुनाव के समय जब पार्टी की तरफ से जनता से करार किया जाता है वह उस पार्टी का ईमान होता है, लेकिन जब यह ईमान टूटता है तो इससे लोकतंत्र एवं इंसान को बड़ा नुकसान पहुंचता है.
ये बातें जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्य्क्ष शरद यादव ने मधुबनी यात्रा के दौरान सिमरी चौक पर राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि हम अकेले इसलिए निकले हैं ताकि जिन लोगों एवं पार्टियों को जिसे मैंने खड़ा किया, उनके लिए यह निर्णय कैसा है. श्री यादव ने कहा कि उपर का गठबंधन टूट सकता है लेकिन अगर नीचे जनता का गठबंधन नहीं टूटना चाहिए.
देश की समस्या एक नहीं , कई हैं, समय है जटिल
मैं बिहार की जनता को समझाने नहीं आया हूं, क्योंकि मुझे पता है कि यहां की जनता खुद समझदार है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे देश विकट संकट से गुजरने वाला है. इसके लिए लम्बी लड़ाई होने वाली है. देश में जो हालात बने हैं उसमें एक बहुत बड़े गठबंधन बनाने की जरूरत है. मैं दिल्ली जाकर महागठबंधन की पार्टी बनाउंगा.
मौके पर मुखिया विश्वनाथ पासवान, राजद प्रखंड अध्यक्ष विनोद भगत, जिपस जमाल अतहर रुमी, राजगीर यादव, कैशर खान, धर्मवीर यादव मुन्ना, हाफिज गुलाब, सुरेश यादव, अमजद अब्बास, सत्तो ठाकुर, राहुल झा, अनिल सिंह, महबूब आलम, शकील खान, सुधीर यादव, राजनारायण यादव, उपेन्द्र यादव, नाहिद मुस्ताक, मो. वाशीद, मिथिलेश ठाकुर आदि मौजूद थे. उधर राजद कार्यकर्ताओं द्वारा दरभंगा मुजफ्फरपुर फोरलेन पर अतरवेल चौक के निकट पूर्व मुखिया अहमद अली तमन्ने, शास्त्री चौक पर मुखिया लतिफुर रहमान के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-मालाओं से स्वागत किया.

Next Article

Exit mobile version