श्वान दस्ते से की जा रही ट्रेनों की जांच
दरभंगा : स्वतंत्रता दिवस को लेकर जारी हाई अलर्ट के मद्देनजर दरभंगा जंकशन की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. स्टेशन परिसर से लेकर ट्रेनों की सघन जांच की जा रही है. शुक्रवार को मंडल प्रशासन की ओर से उपलब्ध स्वान दस्ते के साथ बारीक जांच की गयी. इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर बीके विश्वकर्मा के […]
दरभंगा : स्वतंत्रता दिवस को लेकर जारी हाई अलर्ट के मद्देनजर दरभंगा जंकशन की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. स्टेशन परिसर से लेकर ट्रेनों की सघन जांच की जा रही है. शुक्रवार को मंडल प्रशासन की ओर से उपलब्ध स्वान दस्ते के साथ बारीक जांच की गयी. इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर बीके विश्वकर्मा के नेतृत्व में बिहार संपर्क क्रांति,
पटना इंटरसिटी, पवन एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी, शहीद एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की तमाम ट्रेनों की गहन जांच की गयी. बोगियों का कोना-कोना स्वान दस्ते को दिखाया गया. इस क्रम में यात्रियों के सामान की भी जांच की गयी. स्टेशन परिसर, बाहरी परिसर के अतिरिक्त यार्ड तक में स्वान दस्ते को घुमाया गया. हालांकि कहीं से भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद होने की सूचना नहीं है.