गंगासागर ट्रेन से 32 बोतल शराब बरामद
दरभंगा : स्वतंत्रता दिवस को लेकर जारी हाई अलर्ट के तहत ट्रेनों की हो रही सघन जांच के दौरान आरपीएफ ने 32 बोतल नेपाल निर्मित शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक मनीगाछी थाना क्षेत्र के सकरी ब्रह्मपुरा निवासी विजय झा का पुत्र राकेश कुमार झा उर्फ पिंकू कुमार बताया जाता […]
दरभंगा : स्वतंत्रता दिवस को लेकर जारी हाई अलर्ट के तहत ट्रेनों की हो रही सघन जांच के दौरान आरपीएफ ने 32 बोतल नेपाल निर्मित शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक मनीगाछी थाना क्षेत्र के सकरी ब्रह्मपुरा निवासी विजय झा का पुत्र राकेश कुमार झा उर्फ पिंकू कुमार बताया जाता है. जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर बीके विश्वकर्मा के नेतृत्व में ट्रेनों की जांच की जा रही थी. इस दौरान सियालदह जा रही 13186 गंगासागर एक्सप्रेस की जांच के क्रम में गार्ड बोगी से सटे जेनरल कोच में एक व्यक्ति पर आरपीएफ बल की नजर पड़ी. उसने अपने हाथ में सफेद रंग का प्लास्टिक का झोला लटका रखा था.
ट्रेन से उतरते समय जब उस युवक की नजर आरपीएफ पर पड़ी तो वह भागने की कोशिश करने लगा. संदेह पर उसे पकड़ लिया गया. झोले की जांच करने पर उससे शराब बरामद हुई. पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि वह नेपाल से शराब खरीदकर ऊंची कीमत पर बेचने का काम करता है. आज भी वहीं से शराब लेकर आ रहा था. आरपीएफ ने इस मामले में कांड दर्ज करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को जीआरपी के हवाले कर दिया.
इस जांच टीम में श्री विश्वकर्मा के नेतृत्व में अनि जवाहर हाल,
संजय कुमार, रमणजी पासवान,