घर में घुस कर युवती के साथ दिनदहाड़े छेड़खानी

दरभंगा : नगर थाना क्षेत्र के लाल पोखर मुफ्ती मुहल्ला में शुक्रवार को दिनदहाड़े कुछ दबंग लड़कों ने घर में घुसकर एक किशोरी के साथ छेड़खानी की और अपहरण का भी प्रयास किया. बीच-बचाव करने आये लड़की की मां व पिता के साथ भी मारपीट की. शोर मचाने पर आस-पास के लोगों के पहुंचने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2017 5:14 AM

दरभंगा : नगर थाना क्षेत्र के लाल पोखर मुफ्ती मुहल्ला में शुक्रवार को दिनदहाड़े कुछ दबंग लड़कों ने घर में घुसकर एक किशोरी के साथ छेड़खानी की और अपहरण का भी प्रयास किया. बीच-बचाव करने आये लड़की की मां व पिता के साथ भी मारपीट की. शोर मचाने पर आस-पास के लोगों के पहुंचने के बाद सभी युवक भाग निकले. इधर घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने युवकों के घर पर दबिश भी दी लेकिन, सभी फरार हो गया.

इस संबंध में पीिड़ता के पिता ने नगर थाना में आवेदन दिया है. दिये आवेदन में कहा कि लगभग एक बजे मुहल्ले के ही सदरूल हसन के बेटे मो. हैदर, इदरिस के बेटे नियाज व रियाज अचानक घर में घुस गये. घर में घुसकर हथियार के बल पर छेड़खानी व जबरन अपहरण का प्रयास किया. बीच-बचाव करने आये मां व पिता को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया. शोर मचाने पर पड़ोसियों के आने पर सभी भाग निकले. आवेदन में उसने कहा है कि कई महीनों से स्कूल व कोचिंग जाने के क्रम में भी तीनों युवक उसका पीछा करते थे.

पीछा करने के दौरान अभद्र टिप्पणी भी करता था. बताया जाता है कि पुलिस के जाने के बाद युवकों ने दुबारा हंगामा किया. साथ ही धमकी दी कि अगर उनलोगों के विरूद्ध केस होगा तो इसका बुरा अंजाम होगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि सभी युवक ड्रग एडिक्ट हैं. ड्रग लेने के बाद युवक होश में नहीं रहते. इस कारण मुहल्ले के लोगों का जीना मुहाल हो गया है.

Next Article

Exit mobile version