बारिश से गिरी दीवार मां-बेटे की हुई मौत
बहादुरपुर (दरभंगा) : गुरुवार की देर रात से लगातार हो रही बारिश से मकान की दीवार गिर गयी. इसमें दब कर सोनकी ओपी क्षेत्र की टीकापट्टी देकुली पंचायत के बासुदेवपुर में स्व. रामशोभित यादव की पत्नी दुर्गा देवी (65) व छोटा पुत्र हरिकांत यादव (19) की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार अहले सुबह की है. […]
बहादुरपुर (दरभंगा) : गुरुवार की देर रात से लगातार हो रही बारिश से मकान की दीवार गिर गयी. इसमें दब कर सोनकी ओपी क्षेत्र की टीकापट्टी देकुली पंचायत के बासुदेवपुर में स्व. रामशोभित यादव की पत्नी दुर्गा देवी (65) व छोटा पुत्र हरिकांत यादव (19) की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार अहले सुबह की है. स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों का शव बाहर निकाला. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. ओपी प्रभारी धर्मपाल ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया.
बीडीओ अविनाश कुमार ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत परिजन को 20-20 हजार का चेक दिया. वहीं पंचायत के मुखिया गोपाल कुमार ठाकुर ने कबीर अंत्येष्टि मद से तीन-तीन हजार दिये. सीओ भुवनेश्वर झा ने घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही घटना की रिपोर्ट जिलाधिकारी को सुपुर्द करने की बात कही. जिलाधिकारी की स्वीकृति के बाद आपदा विभाग से मृतक के परिजन को 4-4 लाख रुपये का चेक दिये जाने की बात भी बतायी.
शुक्रवार की सुबह हुआ हादसा
काफी मशक्कत के बाद िनकाला गया शव
परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत दी गयी राशि
िरपोर्ट िमलने के बाद आपदा िवभाग से परिजनों को िमलेगी रािश