शहर पर बाढ़ का खतरा
दहशत में लोग . बागमती नदी उफान पर, तटबंध पर दबाव दरभंगा : पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश व नेपाल की तराई इलाके में हो रही मूसलधार बारिश के बाद बागमती नदी भी उफान पर है. दो दिनों से नदी के जलस्तर में तेजी देखी जा रही है. नदी में अचानक आये […]
दहशत में लोग . बागमती नदी उफान पर, तटबंध पर दबाव
दरभंगा : पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश व नेपाल की तराई इलाके में हो रही मूसलधार बारिश के बाद बागमती नदी भी उफान पर है. दो दिनों से नदी के जलस्तर में तेजी देखी जा रही है. नदी में अचानक आये पानी के कारण शहरी सुरक्षा बांध पर दबाव बढ़ना शुरू हो गया है. नदी के निकट रहने वाले लोग नदी के पानी में हो रही बढ़ोतरी से दहशत में है. लोगों को बाढ़ आने की आशंका का डर सताने लगा है. बांध से सटे इलाके के लोग रतजगा कर रहे हैं.
मौसम विभाग के अनुसार वर्षा होने की स्थिति में बाढ़ आने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. इधर बांध से सटे शहरी क्षेत्र के लोग नदी में बढ़ते पानी को देख बाढ़ आने की संभावना को देखते हुये खाने-पीने के सामानों की खरीददारी करना शुरू कर दिये है. हालांकि अभीं शहर में बाढ़ का कोई खतरा नजर नहीं आ रहा है. लेकिन अगर कुछ दिनों तक इसी तरह से बारिश होती रही तो शहर पर बाढ़ का खतरा मंडरा सकता है.