बैंक खुलते ही उमड़ी पीड़ितों की भीड़

कमतौल : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के अधिकतर बैंक की शाखा बंद है. जिन जगहों पर बैंक खुला वहां गजब की भीड़ नजर आयी. बाढ़ प्रभावित लोगों को जैसे ही पता चला कि ब्रह्मपुर गांव में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा खोली गयी है, कि ग्राहकों की भीड़ उमड़ आयी. इस कारण बैंक में अफरातफरी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2017 5:15 AM

कमतौल : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के अधिकतर बैंक की शाखा बंद है. जिन जगहों पर बैंक खुला वहां गजब की भीड़ नजर आयी. बाढ़ प्रभावित लोगों को जैसे ही पता चला कि ब्रह्मपुर गांव में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा खोली गयी है, कि ग्राहकों की भीड़ उमड़ आयी.

इस कारण बैंक में अफरातफरी का माहौल रहा. पैसा निकालने रतनपुर से पहुंची ग्राहक रामरती देवी का कहना था कि बैंक में पैसा रहते लाभ नहीं था. पिछले कई दिनों से बैंक में छुट्टी थी. फिर बाढ़ आ गयी. दो घंटे से लाइन में हूं. पैसा निकले तो खर्च का सामान खरीद सकूं.
ब्रह्मपुर के मनोज ठाकुर भी पैसा निकालने पहुंचे थे. श्री ठाकुर ने बताया कि इतनी भीड़ तो नोटबंदी के समय भी नहीं थी. बाढ़ के कारण जरूरत का सामान खरीदने के लिए लोगों को पैसा चाहिए. यही कारण है कि जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गयी है. बैंक में अपना पैसा रहने के बावजूद समय पर नहीं मिल पा रहा है़ बड़ी परेशानी हो रही है़

Next Article

Exit mobile version