साठी में सर्पदंड के बढ़े मामले, एक की मौत

साठी : भयावह बाढ़ में आशियानों के उजड़ने के साथ लोगों को खाने के भी लाले पड़ गये. वहीं जगह-जगह बाढ़ के पानी से सड़क टूट जाने से आवागमन बाधित हो गया है. लोग जान जोखिम में डाल कर अपने परिजनों की खबर लेने के लिए इधर उधर जा रहें हैं. शुक्रवार को छठे दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2017 4:46 AM

साठी : भयावह बाढ़ में आशियानों के उजड़ने के साथ लोगों को खाने के भी लाले पड़ गये. वहीं जगह-जगह बाढ़ के पानी से सड़क टूट जाने से आवागमन बाधित हो गया है. लोग जान जोखिम में डाल कर अपने परिजनों की खबर लेने के लिए इधर उधर जा रहें हैं. शुक्रवार को छठे दिन सोमगढ़ पंचायत के सम्हौता गांव निवासी अनिल साह की पत्नी गौदम देवी को सांप काट लिया था.

परिजन उसे इलाज के लिए चनपटिया जाना था. मौके पर संबाद संकलन कर रहे साठी के पत्रकारों ने उसे अपने मोटरसाइकिल से एसडीआरएफ की टीम तक पहुंचाई. इसके बाद उसे चनपटिया ले जाया गया. दूसरी तरफ बहुअरवा पंचायत के गोनाही गांव निवासी सुकट साह की पुत्री पुष्पा देवी जो रक्षाबंधन में अपने मैके आई थी. बुधवार की रात्री सोते समय बिस्तर पर सांप ने काट लिया लेकिन गोनाही से बाहर जाने के सभी रास्ते बंद होने के चलते उसकी मौत हो गई.

Next Article

Exit mobile version