दूसरे दलों से दर्जनों नेता भाजपा में शामिल

दरभंगाः भाजपा के नामांकन समारोह में शुक्रवार को दूसरे दलों से दर्जनों नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. प्रत्याशी सह सांसद कीर्ति आजाद ने सभी को माला पहनाकर स्वागत किया. इसमें पूर्व विधायक बहेड.ी के परमानंद ठाकुर व सहनी समाज के मुकेश सहनी समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए. वहीं राजद के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2014 4:07 AM

दरभंगाः भाजपा के नामांकन समारोह में शुक्रवार को दूसरे दलों से दर्जनों नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. प्रत्याशी सह सांसद कीर्ति आजाद ने सभी को माला पहनाकर स्वागत किया. इसमें पूर्व विधायक बहेड.ी के परमानंद ठाकुर व सहनी समाज के मुकेश सहनी समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए.

वहीं राजद के शिवजी यादव, उपेंद्र यादव, जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रहे केदारनाथ झा अनाथ, बहादुरपुर के पूर्व उपप्रमुख देव कुमार झा, जदयू के जिला महासचिव शिवानंद मिश्र, रामबाबू महतो, दिलीप पूर्वे, कुमर सदा, अरविंद मिश्र, गंगा प्रसाद यादव, विष्णुकांत झा, दुर्गानंद झा, अजित कुमार वर्मा, महेंद्र झा, बेचन सिंह, गंगा प्रसाद साह, सुबोध महतो, अशरफ जमाल, राजू पंजियार, विभानंद सिंह, शिव कुमार सिंह, लालबाबू राय, डॉ इंद्रदेव सिंह, मो शाहिद, घनश्यामपुर के अजित कुमार ठाकुर, प्रताप पासवान, ब्रहृमदेव यादव, रामविलास यादव, उमाकांत यादव, तिरपित यादव, रामश्रेष्ठ यादव, राजद छोड.कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. कांग्रेस के अरविंद मिश्र, मुकेश मिश्र, आनंद झा, कौशल चौधरी भाजपा में आये. वहीं राजद से ही जमशेद आलम, रामबाबू यादव, लक्ष्मी यादव, दिलीप यादव के साथ दर्जनों कार्यकर्ता ने सदस्यता ली.

Next Article

Exit mobile version