17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ दर्जन स्कूलों में कम्युनिटी किचेन चलाने का आदेश

दरभंगा. शहर के विभिन्न क्षेत्रों के डेढ़ दर्जना विद्यालयों में बाढ़ पीड़ितों के बीच कम्युनिटी कीचेन चलाने का आदेश दिया गया है. इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को शिविर का प्रभारी बनाया गया है तथा पीड़ितों के बीच मध्याह्न भोजन योजना से दो बार भोजन देने का आदेश जारी किया गया है. एक बार दाल, भात, […]

दरभंगा. शहर के विभिन्न क्षेत्रों के डेढ़ दर्जना विद्यालयों में बाढ़ पीड़ितों के बीच कम्युनिटी कीचेन चलाने का आदेश दिया गया है. इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को शिविर का प्रभारी बनाया गया है तथा पीड़ितों के बीच मध्याह्न भोजन योजना से दो बार भोजन देने का आदेश जारी किया गया है.
एक बार दाल, भात, सब्जी तथा दूसरी बार खिचड़ी-चोखा खिलाया जायेगा. शहर के मध्य विद्यालय मरतौल बाजार, राधारानी कन्या, बंगलागढ़ , रामचौक, रत्नोपट्टी, शुभंकरपुर, वाजिदपुर, मुसा साह, भगवानदास कन्या, सरस्वती कन्या गुल्लोबाड़ा, भीगो, वंशीदास कन्या, इमामबाड़ी, काली स्थान, बसंतगंज एवं महाराजगंज में बाढ़ पीड़ितों को भोजन दिया जायेगा. वहीं प्राथमिक विद्यालयों में प्राथमिक विद्यालय सतिहारा टोल, शेर मोहम्मद एवं काजीपुरा में कम्युनिटी कीचेन संचालित होगा.
इस आशय का आदेश जिला पदाधिकारी के निर्देश पर मध्याह्न भोजन योजना के डीपीओ मनोज कुमार ने 19 अगस्त को जारी किया है. उन्होंने पंजी का सत्यापन नगर बीइओ से कराने को कहा है तथा इस मद में व्यय खाद्यान्न एवं राशि की प्रतिपूर्ति लाभुकों की संख्या के आधार पर जिला आपदा कार्यालय से किये जाने का उल्लेख जारी आदेश में किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें