सड़क किनारे करना पड़ रहा शवों का अंतिम संस्कार
दरभंगा : जिले में हर तरफ पानी ही पानी होने के कारण शवों के अंतिम संस्कार में भी परेशानी आ रही है. शमशान तथा कब्रिस्तान बाढ़ के पानी में डूब गया है. अंतिम संस्कार के लिए कहीं सूखी जमीन नहीं मिल रही. थक हार कर लोग शवों को सड़कों के किनारे जलाने तथा सुपुर्दे खाक […]
दरभंगा : जिले में हर तरफ पानी ही पानी होने के कारण शवों के अंतिम संस्कार में भी परेशानी आ रही है. शमशान तथा कब्रिस्तान बाढ़ के पानी में डूब गया है. अंतिम संस्कार के लिए कहीं सूखी जमीन नहीं मिल रही.
थक हार कर लोग शवों को सड़कों के किनारे जलाने तथा सुपुर्दे खाक करने को विवश हैं. दरभंगा- समस्तीपुर मुख्य मार्ग में एकमी घाट के निकट शनिवार को एक शव का अंतिम संस्कार किया गया. शवदाह के लिए बलभद्रपुर आये मनोज मिश्रा ने बताया कि कहीं सूखी जमीन नहीं है. नदी किनारे शवदाह की परंपरा है. इस कारण एकमी घाट में सड़क किनारे शवदाह करना पड़ रहा है. बताया कि लकड़ी तक की व्यवस्था करना मुश्किल हो रहा है.शवदाह के बाद प्रत्येक दिन कर्ता को तालाब या नदी किनारे पिंडदान करना पड़ता है. ऐसे लोग भी सड़क किनारे ही पिंडदान कर रहे हैं.