लक्ष्मीसागर की ओर बढ़ रहा पानी

इधर शहर के पूरब दिशा में नगर निगम की सीमा तक बाढ़ ने दस्तक दे दिया है. छपकी में पानी तेज गति से प्रवेश कर रहा है. लक्ष्मीसागर के रोड नंबर सात में पानी फैलने से कई लोगों को पलायन करना पड़ा है. वहीं आस-पास के लोग भी विस्थापित हो गये हैं. दरभंगा : दोनार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2017 5:02 AM

इधर शहर के पूरब दिशा में नगर निगम की सीमा तक बाढ़ ने दस्तक दे दिया है. छपकी में पानी तेज गति से प्रवेश कर रहा है. लक्ष्मीसागर के रोड नंबर सात में पानी फैलने से कई लोगों को पलायन करना पड़ा है. वहीं आस-पास के लोग भी विस्थापित हो गये हैं.

दरभंगा : दोनार विद्युत उपकेंद्र परिसर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. पिछले 24 घंटे में करीब डेढ़ फीट पानी परिसर में प्रवेश कर गया है. इससे आपूर्ति सुचारू रखने में कर्मियों को समस्या शुरू हो गयी है.
खास तौर पर बाढ़ के पानी से होकर आने जाने में हादसे का खतरा बना हुआ है. बीते रविवार की रात से सोमवार की सुबह तक करीब डेढ़ फीट पानी में बढ़ोतरी की बात बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार दोपहर के बाद से परिसर में पानी स्थिर है. बिजली आपूर्ति सुचारू बनाए रखने में उपकेंद्र के कर्मी लगे हुए हैं. अगर दो फीट पानी में बढ़ोत्तरी होती है तो बिजली आपूर्ति बाधित हो जायेगी. इधर बेला के औद्यौगिक क्षेत्र स्थित विद्युत उपकेंद्र में पानी प्रवेश करने की आशंका बढ़ गयी है. अगर पानी और बढ़ा तो उपकेंद्र का कार्य प्रभावित हो सकता है.
नये इलाकों में तेजी से फैल रहा पानी, लोगों की बढ़ी परेशानी
शुंभकरपुर में तीन नावें करायी गयीं उपलब्ध
बाढ़ में जलमग्न शुंभकरपुर मुहल्ले में लोगों की मदद के लिये नगर निगम के अनुरोध पर आपदा विभाग की ओर से तीन नाव उपलब्ध कराये गये हैं. पार्षद की मांग पर नाव उपलब्ध कराया गया है. इस सबंध में नगर आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि समस्या को देखते हुये तीन नाव दिये गये हैं. जहां ज्यादा परेशानी है, वहां एनडीआरएफ की टीम को भी लगाया गया है. बाढ़ पीड़ितों को भोजन में असुविधा नहीं हो इसके लिये सरकारी स्कूल में चलाये जा रहे सामुदायिक किचेन पर नजर बनाये रखने के लिये कर्मियों को कहा गया है. विस्थापित बाढ़ पीड़ित लोगों की शरणस्थली पर साफ-सफाई करने को लेकर भी निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version