बाढ़ के पानी में डूबने से दो बच्चों सहित तीन मौत

बेनीपट्टी : साहरघाट स्थित धौंस नदी के अखरहरघाट पर नदी में डूबने से युवक की मौत हो गयी. वहीं , स्थानीय थाना क्षेत्र के लदौत गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो जाने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, लदौत गांव निवासी श्रवण ठाकुर के पुत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2017 6:01 AM

बेनीपट्टी : साहरघाट स्थित धौंस नदी के अखरहरघाट पर नदी में डूबने से युवक की मौत हो गयी. वहीं , स्थानीय थाना क्षेत्र के लदौत गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो जाने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, लदौत गांव निवासी श्रवण ठाकुर के पुत्र अमन कुमार ठाकुर (9) और एसी गांव के कमलेश ठाकुर के पुत्र विकास कुमार (10) अपने घर के पास निकले नहर में जमा बाढ़ के पानी में स्नान कर रहा था. स्नान करने के दौरान दोनों बच्चों का पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में जा डूबा.

सूचना मिलते ही ग्रामीणों के पहुंचने पर परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से दोनों बच्चों को पानी से निकाला गया और इलाज के लिए पीएचसी बेनीपट्टी ले जाया

बाढ़ के पानी
गया, जहां
रास्ते
में ही दोनों बच्चों की मौत हो गयी. उधर, उक्त घटना की जानकारी आम होते ही पुलिस मौके पर पहुंच दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. वहीं , साहरघाट स्थित धौंस नदी के अखरहरघाट पर नदी में डूबने से युवक की मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान साहरघाट निवासी रामाशीष गामी का 25 वर्षीय पुत्र श्याम गामी के रूप में की गयी है.

Next Article

Exit mobile version