बिछड़ा बालक डेढ़ साल बाद परिजनों से मिला

दरभंगा : बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बरहेता से बिछुड़ा बालक रविवार को डेढ़ वर्ष के बाद अपने परिजन को मिल गया. बरहेता निवासी उमेश पासवान व रीता देवी का मंदबुद्धि पुत्र सुभाष पासवान आज से डेढ़ वर्ष पहले लापता हो गया था. सुभाष भटकते हुये विशनपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर चला गया था. भटके बालक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2017 11:23 AM
दरभंगा : बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बरहेता से बिछुड़ा बालक रविवार को डेढ़ वर्ष के बाद अपने परिजन को मिल गया. बरहेता निवासी उमेश पासवान व रीता देवी का मंदबुद्धि पुत्र सुभाष पासवान आज से डेढ़ वर्ष पहले लापता हो गया था. सुभाष भटकते हुये विशनपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर चला गया था. भटके बालक को मोहम्मदपुर निवासी विजय झा की पत्नी ममता देवी अपने बेटे की तरह पालने लगी.
ममता ने बताया कि वह सुभाष को उसके परिजन के पास पहुंचाने का काफी प्रयास किया. लेकिन सुभाष द्वारा मां-पिता व घर नहीं बता पाने के कारण अपने पास रख ली और मां से कम प्यार नहीं दिया. शनिवार को सुभाष की मां रीता देवी उसके पास पहुंकर बतायी कि मेरा बेटा है लेकिन, उसे भरोसा नहीं हुआ. एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि सुभाष की मां रीता देवी शनिवार को अपने बेटे को लेने ममता के पास पहुंची. सुभाष को बेटा कहकर मांगने पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया.
ममता बेटे को अपना कहकर लौटाने को तैयार नहीं थी. मामला पुलिस के पास पहुंचा. विशनपुर थाना पुलिस को मोहम्मदपुर भेजकर सुभाष को कब्जे में लिया गया और रीता को अपना बेटा साबित करने के लिये प्रमाण देने को कहा गया. रीता ने ससुर के अंतिम संस्कार का फोटो दिखाया गया. फोटो में चिता के साथ सुभाष का तस्वीर देखने के बाद ममता को यकीन हुआ. ममता ने रीता को उसके बेटे सुभाष को लौटा दिया.

Next Article

Exit mobile version