सर्वे कार्य से भागनेवाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

दरभंगा : नगर में बाढ़ प्रभावित परिवारों के सर्वे कार्य में लगाये गये शिक्षकों की गैर हाजिरी को प्रशासन ने संजीदगी से लिया है. इसे लेकर रविवार को नगर निगम कार्यालय में बैठक हुई. इसमेें सर्वे कार्य में लगाये गये शिक्षक व तहसीलदारों को बुलाया गया. नगर आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2017 11:24 AM
दरभंगा : नगर में बाढ़ प्रभावित परिवारों के सर्वे कार्य में लगाये गये शिक्षकों की गैर हाजिरी को प्रशासन ने संजीदगी से लिया है. इसे लेकर रविवार को नगर निगम कार्यालय में बैठक हुई. इसमेें सर्वे कार्य में लगाये गये शिक्षक व तहसीलदारों को बुलाया गया. नगर आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में मौजूद सदर बीडीओ गंगासागर सिंह ने तहसीलदारों से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के बारे में जानकारी ली. साथ ही सर्वे कार्य में आ रही समस्या को भी सुना. बैठक में शामिल शिक्षकों ने सर्वे कार्य के लिये कितनी राशि मिलेगी, इसकी जानकारी बीडीओ से मांगी. बीडीओ इसका सही जवाब नहीं दे सके.
बीडीओ श्री सिंह ने कहा कि सर्वे कार्य में लगाये गये शिक्षक बिना कारण अनुपस्थित रहते हैं तो उनपर कार्रवाई की जायेगी. जो शिक्षक बीमार आदि के कारण छुट्टी पर है, उनके स्थान पर दूसरे शिक्षकों की सर्वे कार्य के लिये प्रतिनियुक्ति करने की बात कही गयी.
बताया जाता है कि सर्वे कार्य में प्रतिनियुक्त किये गये कई शिक्षक बैठक में नहीं आये थे. बता दें कि रविवार के अंक में प्रभात खबर ने ” सर्वे से कन्नी काट रहे शिक्षक” शीर्षक से इस बावत खबर प्रकाशित की थी. बैठक में नगर प्रबंधक नरोत्तम कुमार साम्राज्य, नगर अभियंता रतन किशोर वर्मा, सहायक अभियंता सउद आलम, जेई अनिल कुमार चौधरी, उदयनाथ झा, जितेन्द्र कुमार के अलावा तहसीलदारों में रामचन्द्र यादव, कैलाश कुमार मंडल, मो. इम्तियाज, प्रकाश कुमार, गोविन्द झा, सज्जन मंडल, तारिक अंजूम, उमेश जमादार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version