सर्वे करने गये कर्मियों को दो घंटे बनाये रखा बंधक
सिंहवाड़ा : बाढ़ राहत को लेकर कंसी में अनशन पर बैठे माकपा व खेमयू कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बाढ़ पीड़ितों का सर्वे करने पहुंचे हल्का कर्मचारी शैलेन्द्र सिंह, किसान सलाहकार पंकज कुमार एवं आवास सहायक संजय कुमार को बंधक बना लिया. आंदोलनकारियों का कहना था कि हल्का कर्मचारी घर बैठकर ही गलत सूची तैयार कर […]
सिंहवाड़ा : बाढ़ राहत को लेकर कंसी में अनशन पर बैठे माकपा व खेमयू कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बाढ़ पीड़ितों का सर्वे करने पहुंचे हल्का कर्मचारी शैलेन्द्र सिंह, किसान सलाहकार पंकज कुमार एवं आवास सहायक संजय कुमार को बंधक बना लिया. आंदोलनकारियों का कहना था कि हल्का कर्मचारी घर बैठकर ही गलत सूची तैयार कर रहे हैं.
जानकारी मिलने पर सीओ राकेश कुमार वहां पहुंचे तथा कंसी पंचायत में सर्वे करने वाले कर्मियों को हटाकर नये कर्मी को बहाल करने की बात कही. इसके बाद कर्मियों को मुक्त किया गया. दोपहर 12 से दो बजे तक कर्मी बंधक बने रहे. खेमयू के जिला सचिव दिलीप भगत ने सीओ से कहा कि राहत के नाम पर गरीब परिवारों को एक मुट्ठी चूड़ा तक नसीब नही हुआ है.
इस पर सीओ ने शीघ्र राहत वितरण कराये जाने की बात कही. मुखिया सुधीरकांत मिश्र ने बाढ पीड़ितों के सर्वे के पैमाने पर सवाल खड़ा किया. माकपा के महेश दुवे ने पशु चारा की समस्या उठायी. मौके पर पूर्व सरपंच कामेश्वर भगत, ओमप्रकाश सिंह, विनोद सहनी, देवशरण पासवान, सुरेन्द्र साह, सुजीत कुमार झा, मो.गुलाब, किशुन भगत, रामविलाश महतो, मो.सुल्तान, मो.ओवैश, गुड्डू झा, विनोद साह आदि मौजूद थे.