बकरीद से पहले लाभुकों के खाते में चला जायेगा पैसा

दरभंगा : डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में बाढ़ राहत कार्यों के अद्यतन स्थिति की समीक्षा बैठक शुक्रवार को समाहरणालय में हुई. इस दौरान डीएम ने गौड़ाबौराम प्रखंड से कम्यूनिटी किचेन के प्रतिवेदन में गड़बड़ी को गंभीरता से लेते हुए एफआइआर दर्ज करवाने का निर्देश वरीय प्रभारी पदाधिकारी को दिया. बाढ़ पीड़ितों के खाता में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2017 6:48 AM

दरभंगा : डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में बाढ़ राहत कार्यों के अद्यतन स्थिति की समीक्षा बैठक शुक्रवार को समाहरणालय में हुई. इस दौरान डीएम ने गौड़ाबौराम प्रखंड से कम्यूनिटी किचेन के प्रतिवेदन में गड़बड़ी को गंभीरता से लेते हुए एफआइआर दर्ज करवाने का निर्देश वरीय प्रभारी पदाधिकारी को दिया.

बाढ़ पीड़ितों के खाता में निर्धारित छह हजार रुपये देने की प्रक्रिया की प्रखंडवार समीक्षा की गयी. आज भी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि बकरीद पर्व को देखते हुए अल्पसंख्यक को चिह्नित कर राशि खाता में दिलवायें. इसके लिए विपत्र एवं एड्वाइस बनवाकर कोषागार एवं संबंधित बैंक में अविलंब भेजने को कहा गया, ताकि पर्व के पूर्व लाभुकों को राशि मिल जाये.

प्रखंडों में पर्यवेक्षण को होगा कोषांगों का गठन
डीएम ने सभी वरीय प्रभारी पदाधिकारी को प्रखंडों में विभिन्न कार्यों को ससमय पूरा करने हेतु कोषांगो के गठत का निर्देश दिया है. कोषांगों में प्रमुख रूप से कम्यूनिटी किचेन में खिलाए जाने का हिसाब-किताब रखने का कोषांग, चलाए गए सरकारी नावों का भौतिक सत्यापन कर सुरक्षित तालाबों में रखवाने एवं निजी नावों जिन्हें परवाना के जरिए चलवाया गया है, उनके विपत्रों का संकलन एवं उसके भुगतान हेतु कोषांग एवं सर्वेक्षण दलों के द्वारा बनायी जा रही सूची के अनुरूप लाभुकों को सहाय्य राशि उनके खातों में आरटीजीएस के माध्यम से उपलब्ध कराने की प्रक्रिया का अनुश्रवण करने हेतु कोषांग बनाने को कहा गया है.
साथ ही आवश्यकतानुसार अन्य कोषांगों का गठन भी किया जाएगा. प्रखंडों में दिये जाने वाले आवंटनों के निकासी की भी समीक्षा एवं अनुश्रवण करने का निर्देश डीएम ने दिया है. बैठक में डीडीसी विवेकानन्द झा, डीआरडीए निदेशक नरेश झा, अपर समाहर्त्ता सुमन कुमार, एसडीओ डॉ गजेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी-सह-वरीय उप समाहर्त्ता रमेश चन्द्र चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी रवीन्द्र कुमार दिवाकर, आपदा प्रबंधन के प्रभारी पदाधिकारी शंकर शरण ओमी, डीपीआरओ कन्हैया कुमार व अन्य जिला तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version