होमगार्ड के जवान ने नदी में फेंका शव
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल दरभंगा : इंसानियत को शर्मसार करनेवाली घटना सामने आयी है. जीआरपी में तैनात होमगार्ड के जवान ने अज्ञात महिला की लाश को नदी में फेंक दिया. सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार को यह मामला सामने आया. इस पर कार्रवाई करते हुए गृह रक्षावाहिनी के डीविजनल […]
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
दरभंगा : इंसानियत को शर्मसार करनेवाली घटना सामने आयी है. जीआरपी में तैनात होमगार्ड के जवान ने अज्ञात महिला की लाश को नदी में फेंक दिया. सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार को यह मामला सामने आया. इस पर कार्रवाई करते हुए गृह रक्षावाहिनी के डीविजनल कमांडेंट जयंत कुमार ने दोषी होमगार्ड के जवान अवधेश मिश्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं इस मामले की जांच खुद रेल एसपी बीएन झा कर रहे हैं. इधर, जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने मामले की जांच का आदेश देते हुए दोषी जवान पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश सदर एसडीओ को दिया है.
जानकारी के अनुसार, दरभंगा जंकशन पर 50 वर्षीया अज्ञात महिला की लाश गुरुवार को जंकशन के प्लेटफाॅर्म संख्या दो से बरामद हुई. जीआरपी सूत्रों के अनुसार वह भिखारिन थी. वहीं लोगों से मांग कर खाती थी. इसी बीच उसकी मौत हो गयी. जीआरपी में तैनात होमगार्ड के जवान अवधेश मिश्र ने उस अज्ञात महिला का अंतिम संस्कार करवाने के बदले इंसानियत को ताक पर रख गुरुवार को ही लहेरियासराय के एकमी घाट पर बागमती नदी में लाश को फेंक दिया. वहां मौजूद एक नौजवान ने इसकी वीडियोग्राफी कर ली, जब वहां जमा लोगों ने विरोध जताते हुए होमगार्ड के जवान को घेरा, तो उसने चारों तरफ पानी होने का बहाना बना कर लाश मजबूरी में फेंकने की बात कही. यह सच है कि एकमी घाट में दाह-संस्कार का स्थल पानी में डूबा हुआ है, लेकिन वहीं पर लोग सड़क किनारे सूखी जमीन तलाश Âबाकी पेज 15 पर
होमगार्ड के जवान…
कर दाह-संस्कार कर रहे हैं. इस जगह का इस्तेमाल करने के बजाय अवधेश मिश्र ने शव को पानी में फेंक कर अपने दायित्व की इतिश्री कर ली. शव को एंबुलेंस से लेकर पहुंचने के बाद बेखौफ शव को पानी में फेंक दिया. यह वाकया कैमरे में कैद होने के बाद सोशल मीडिया पर वाइरल हो गया. इस संबंध में संपर्क करने पर जिलाधिकारी डॉ सिंह ने वीडियो देखने की बात बताते हुए कहा कि इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह घटना है. इसके दोषी को बख्शा नहीं जायेगा. सदर एसडीओ को जांच करने के साथ ही दोषी जवान पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. दूसरी ओर गृह रक्षावाहिनी के डिविजनल कमांडेंट ने तत्काल प्रभाव से दोषी जवान को निलंबित करते हुए बताया कि इस मामले की जांच खुद रेल एसपी कर रहे हैं. इधर, जीआरपी थानाध्यक्ष नंदकिशोर सिंह ने खुद को मुजफ्फरपुर में आयोजित बैठक में होने की बात बताते हुए कहा कि इसकी सूचना मिली है. वरीय पदाधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं.