दरभंगा : हत्या की योजना की जानकारी मिलते ही एएसपी दिलनवाज अहमद के नेतृत्व में लहेरियासराय थाना पुलिस ने शनिवार की सुबह इसमाइलगंज मोहल्ले में छापेमारी कर शातिर अपराधी अंगद महतो को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को सूचना मिली थी कि अंगद जमीनी विवाद को लेकर अपने चचेरे भाई प्रमोद महतो की हत्या करने वाला है.
सूचना मिलते ही एएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने इसमाइलगंज स्थित उसके आवास पर छापेमारी की. पुलिस को देखते हुए अपराधी भागने लगा लेकिन पुलिस ने खदेड़कर उसे गिरफ्तार कर लिया. अंगद के पास से एक अन्य अपराधी बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बाबूसाहेब कॉलोनी निवासी राजीव मिश्रा उर्फ ढकाल की पल्सर बाइक भी बरामद हुई है. एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि आज अंगद किसी का हत्या कर सकता है. सूचना मिलते ही छापेमारी कर अंगद को दबोच लिया गया.
गिरफ्तार होने के बाद अंगद ने कबूल किया कि दो दिन पहले कमतौल थाना क्षेत्र के ततैला गांव निवासी अपराधी ओम प्रकाश साह से पिस्टल लिया था. उसने बताया कि उसे अपने चचेरे भाई प्रमोद महतो के साथ भूमि विवाद है. प्रमोद जबरन उसका जमीन कब्जा करके रखे हुआ है, जिसे वह खाली नहीं कर रहा है. इसको लेकर शनिवार को भी विवाद हुआ था. प्रमोद को औकात दिखाने के लिए वह ओम प्रकाश से पिस्टल लेकर आया था. एएसपी ने कहा कि अंगद के विरुद्ध जिले के विभिन्न थाने में एक दर्जन से अधिक लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, मारपीट आदि के मामले दर्ज हैं. बताया कि बहेड़ी थाना क्षेत्र के शंकर लोहार चौक पर पेट्रौल पम्प लूट कांड के बाद अंगद महतो का नाम अपराध जगत में आया था.
इस घटना के बाद उसने कई अन्य आपराधिक घटनाओं को भी अंजाम दिया. इसको लेकर वह कई बार जेल की हवा भी खा चुका है. इधर बीते कुछ सालों से अंगद अपराधी शिव मुनी झा और ढकाल के साथ मिलकर जमीन के बिचौलये का काम करने लगा था. इसमें भी उनलोगों ने कई बार मारपीट आदि घटनाओं को अंजाम दिया है.
विवाद में रख लिया ढकाल की बाइक
गिरफ्तार अंगद महतो ने बताया कि राजीव मिश्रा उर्फ ढकाल से उसे हाल के दिनों में विवाद हो गया है. अंगद ने ट्रांसपोर्ट में गाड़ी चलाने के नाम पर उससे डेढ़ लाख रुपये लिये. डेढ़ लाख रुपये डाउन पेमेंट करने के बाद उसने अपने ही नाम से शिफ्ट डिजायर ले ली. इसके कारण उसने ढकाल का पल्सर बाइक ले लिया है. बताया कि ढकाल कोलकाता में ट्रेवल एजेंसी का काम करता है.