वार्ड 20 में सड़क पर लाल पानी देख हतप्रभ हुए लोग
दरभंगा : नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 के लालबाग जेठियाही मोहल्ले में शनिवार को सड़क पर पानी के साथ खून की धार बहने लगी. दृश्य देख कर हतप्रभ लोग हंगामे पर उतर आये. लोगों का कहना था कि जान-बूझकर असामाजिक तत्वों ने इस तरह के घृणित कार्य को अंजाम दिया है. हंगामे की […]
दरभंगा : नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 के लालबाग जेठियाही मोहल्ले में शनिवार को सड़क पर पानी के साथ खून की धार बहने लगी. दृश्य देख कर हतप्रभ लोग हंगामे पर उतर आये. लोगों का कहना था कि जान-बूझकर असामाजिक तत्वों ने इस तरह के घृणित कार्य को अंजाम दिया है. हंगामे की सूचना पर कई स्थानीय प्रबुद्धजन वहां पहुंचे. सभी ने इसकी भर्त्सना की. स्थानीय लोग दोषी व्यक्ति को चिह्नित कर उसके विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
सूचना मिलने पर सदर एसडीओ डॉ गजेन्द्र प्रसाद सिंह, एएसपी दिलनवाज अहमद, नगर थानाध्यक्ष, विवि थानाध्यक्ष के अलावा कई थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. पैलेट गन, अश्रु गैस से लैस दंगा नियंत्रण बल के जवान भी घटनास्थल पर पहुंचे. स्थिति की नजाकत को देखते हुए तुरंत नगर निगम से सकिंग मशीन मंगवाकर सड़क व नाले से खून मिश्रित पानी को हटाया गया. इसके बाद लोग शांत हुए. शनिवार को मोहल्ले के कुछ लोगों ने जानवर की कुर्बानी दी थी.
इसी बीच तेज बारिश शुरू हो गयी. बारिश होते ही कुर्बानी में निकला खून नाला में पानी के साथ मिलकर सड़क पर बहने लगा. इसके कारण सड़क पर पसरा पानी पूरा लाल हो गया. इसी बात को ले लोग हंगामा मचाना शुरू कर दिये. प्रशासन व प्रबुद्ध लोगों के सहयोग से दोनों समुदाय के लोगों ने मेलमिलाप कर मामले को निबटा लिया. हंगामा शांत करने वालों में पूर्व पार्षद व वर्तमान पार्षद के पति गौड़ी मंडल, शांत समिति के सदस्य नवीन कुमार सिन्हा, पार्षद अजय जालान प्रमुख थे. इधर, दूसरे समुदाय के लोगों ने पहल कर प्रशासन को आश्वासन दिया कि जिन लोगों के कारण परेशानी हुई उसे चिह्नित कर दंडित किया जायेगा. कहा कि सभी मिलजुल कर एकसाथ पर्व मनाते हैं, परंतु सबों की जिम्मेवारी बनती है कि एक-दूसरे की भावना का आदर करें.
नाले व सड़क पर पानी को लेकर मामूली विवाद हुआ था. समय रहते विवाद को निबटा दिया गया. नगर निगम से सकिंग मशीन मंगाकर सड़क व नाले के पानी को साफ करवा लिया गया है. मोहल्ले में किसी भी प्रकार का तनाव नहीं है. एहतियात के तौर पर पुलिस की तैनाती कर दी गयी है.
डॉ गजेंंद्र प्रसाद सिंह,